खास खबर

राजस्थान शिक्षक संघ ने राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरोही का धन्यवाद ज्ञापित किया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

हरीश दवे

शिवगंज राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं उप सचिव राजस्थान निर्वाचन आयोग जयपुर को जिला निर्वाचन अधिकारी सिरोही के माध्यम से ज्ञापन भेजकर राज्य सरकार द्वारा 6 व 7 दिसम्बर 2019 को राज्य में शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन में भाग लेने हेतु शिक्षक बुथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को 7 व 8 दिसम्बर 2019 को निर्वाचक नामावाली कार्यक्रम तिथि में आंशिक संशोधन करवाने की मांग की

जिस पर निर्वाचन आयोग के सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिनांक 7 दिसम्बर को निर्वाचक नामावली का विशेष अभियान में छुट देकर दिनांक 8 दिसम्बर को ही एक दिवस में बुथ पर बैठने के निर्देश पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरोही का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप सचिव निर्वाचन आयोग अशोककुमार जैन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्रकुमार सोलंकी से दुरभाष पर बातचीत कर बीएलओ को 7 दिसम्बर को छुट देने का निवेदन करने पर उप सचिव निर्वाचन आयोग जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरोही ने गहलोत को आश्वस्त किया कि 7 दिसम्बर को बीएलओ को बुथ पर बैठने में छुट देने का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया जिसके बाद आदेश जारी करने पर निर्वाचन आयोग के निर्णय पर संगठन ने हर्ष व्यक्त किया।

अब शिक्षक खुले रूप से राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन में हिस्सा ले सकेंगे।

Categories