खास खबर

वाडली नदी पर स्थित शंखेश्वर जी तीर्थ धाम में चोरों ने किया हाथ साफ

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

हरीश दवे

सिरोही मध्यकाल में राव सुरताण ओर अकबर के आमने सामने लोमहर्षक युद्ध स्थल वाडेली नदी पर शंखेश्वर राजेंद्र तीर्थ धाम मैं आज सुबह जब चोरी की खबर लगी तब वहां पर रहने वाले कर्मचारी नरिंगा और कई कर्मचारी दहशत में आ गए

और सभी मैनेजर राजू सिंघी के पास मन्दिर कार्यालय में चोरी की घटना के बाद एकत्रित हुये।

वहां उपस्थित हुए और वहां की सुरक्षा दीवार से चोरों केअंदर आने का मालूम चला तुरंत प्रभाव से कृष्णगंज चौकी में इसकी सूचना दी गई

वहां से पुलिसकर्मी जैन मंदिर पहुंचा और पूरी तफ्तीश की गई भगवान के चक्षु और तिलक निकाल दिए गए और दो भंडारों को तोड़ा गया एक भंडार को मंदिर से बाहर लेकर जाकर तोड़ा गया

पुलिस मौके पर जानकारी जुटा रही है और इसकी जैन समाज ने घोर निंदा की आने वाले समय में अगर वारदात का खुलासा नहीं होता है तो यह चोरी के कई ऐसे मामले हैं जो अभी भी दबे हुए हैं आजकल जिस प्रकार चोरी हो रही है पूर्व में दो-तीन दिन पहले भी मंदिर के ताले टूटे और अब वाड़ेली नदी पर स्थित जैन मंदिर के ताले तोड़ दिए गए मंदिर में कई प्रकार के सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद भी चोर सक्रिय है।

Categories