जनता भी जागरूक बने सिंगल यूज पॉलिथीन बैग की रोकथाम में भागीदार- सभापति मेवाडा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
हरीश दवे
लॉयन क्लब के पदाधिकारियो ने सभापति, उपसभापति व पार्षदो का किया बहुमान
नव निर्वाचित सिरोही नगर परिषद सभापति महेंन्द्र मेवाडा, उप सभापति जितेंद्र सिंघी, कोंग्रेस पार्षद जितेंद्र ऐरन, श्रीमती पिंकी रावल ओर मुंसिफ मजिस्ट्रेट पीयूष मेड़तिया का लायन्स क्लब के पदाधिकारियों ने साफा पहना माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
होटल एयरलाईन के गार्डन में आयोजित सत्कार समारोह को संबोधित करते हुए सभापति महेंद्र मेवाडा ने कहा कि आपने जो मुझे मान सम्मान दिया उसका में आभारी हूं। गत चुनावो में कांग्रेस ने विधायक संयम जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा ओर कोंग्रेस को जनता ने भारी बहुमत दिया में आपको भरोसा दिलाता हूं कि नगर के विकास में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा जिसमे हम मिल जुल कर कार्य करेंगे और आप सबका सहयोग और सुझाव सदैव मुझे मिलता रहेगा।
उन्होंने लायन्स क्लब के पदाधिकारियों को आव्हान किया कि हमे पर्यावरण को बचाने, ओर गोवंश को बचाने के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन बेग ओर सिंगल यूज पॉलीथिन बेग की नगर में पूरी तरह रोकथाम करनी है इसलिए नगर परिषद प्रशाशन की टीम कार्ययोजना के साथ व्यापारियों से समझाइश ओर कार्रवाई दोनो कर रही है
हमे जन जागृति लानी होंगी जनता ओर व्यापारियों को भी सिंगल यूज पॉलीथिन के खतरों को समझना पड़ेगा। लायन्स क्लब के अध्यक्ष विनोद हरण नव निर्वाचित पार्षदो ओर लायन्स क्लब के दो मेम्बरों में सभापति महेंद्र मेवाडा, ओर उप सभापति जितेंद्र सिंघी के बनने पर प्रसन्नता जताई और विश्वास जताया कि सेवा और समर्पण भाव सभी जन प्रतिनिधि नगर के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित करँगे।
कार्यक्रम को लाइन्स क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष लॉयन डॉ वी.के. त्रिवेदी, शिक्षाविद बलवीर मरडिया, रमेश कोठारी, लॉयन बलवंत सिंह डाबी, सचिव अतुल रावल, उप सभापति लॉयन जितेंद्र सिंघी, पार्षद जितेंद्र ऐरन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में लॉयन कल्पेश जैन, लॉयन राकेश रावल, लॉयन मीठालाल माली, लॉयन दिलीप खण्डेलवाल, लॉयन प्रितम काशिवा, लॉयन कुन्दनसिंह देवडा, लॉयन आशुतोष पटनी, लॉयन बी.सी. सिन्हा, लॉयन आनंद मेवाडा, योगेश शाह सहित कईजन उपस्थित थे। मंच संचालन धीरेंद्र सिंह सिंदल ने किया।