खास खबर

धीरे-धीरे सुधरने लगा सिरोही का शहर गो वंश की बाधा होगी दूर : मेवाड़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्टिंग हरीश दवे

सिरोही नगर परिषद में कोंग्रेस का बोर्ड बनने के बाद सभापति महेंन्द्र मेवाडा ने शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने में एक बैठक लेकर सफाई ठेकेदार ओर दोनो एसआई को कार्य योजना के साथ पाबन्द किया

जिसके परिणाम स्वरूप शहर में अब सुबह कचरा स्टैंड पे कचरा पसरा हुआ नजर नही आता सीधे डंपिंग यार्ड खाम्बल में डंप होता है मुख्य मार्गो पे कटीली झाड़िया भी काटी गई जिससे सफाई व्यवस्था सुधरी पर नगर परिषद के अन्य कार्यो के ठेकेदारों ने अब तक प्रदूषण और पॉलीथिन कीचड़ वाले नालो ओर विभिन्न मोहल्लों की नालियों में डीडीटी पाउडर का छिड़काव नही किया जबकि बैठक में सभापति,उपसभापति पार्षदो व एसआई के समक्ष गत बोर्ड के समय की गलती सुधार डीडीटी छिड़काव ओर फोगिग मशीन से धुआं फैलाने की बात कही पर ठेकेदारों ने मोहल्लों में फॉगिंग मशीन से धुआं नही उड़ाया।

इस वजह से हर वार्ड मोहल्लों में नालियों के किनारे मच्छरों की भरमार से आम जन परेशान है।जबकि सरकारी दफ्तरों ओर आवासों पे सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाता है।बैठक में सफाई कर्मी जमादारों ने सफाई कर्मियों को सफाई कार्य छोड़ अन्यत्र सेवा देने और कार्मिकों के प्रशासनिक महकमो सेवाएं देने वाले कर्मचारियों की समस्या का हल अब तक नही हो पाया है जिससे परिषद का प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है।

नगर में आवारा पशुओं की समस्या से जनता त्रस्त है राजमाता धर्मशाला,गौरव पथ सर्वत्र गोवंश ओर सांड से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है और बस स्टैंड के पास बसों की अवैध पार्किंग और अवैध अतिक्रमण करके बैठे कई परिवार यहां पर रात्रि झगड़े भी करते हुए दिखाई देते हैं बीच रोड पर स्थाई अतिक्रमण करके बैठे हैं लेकिन परिषद इनको कब हटाएगा दिक्कते विगत 20 साल से भुगतनी पड़ रही है। नगर परिषद में स्टाफ की कमी में अधिकारी ज्यादा कर्मचारी कम है बाकी संविदा कर्मी अपने कार्य से नगर परिषद प्रशाशन को चला रहे है।

नगर परिषद की राजस्व वसूली ठप्प पड़ी है।और राजीव नगर आवासीय योजना पर भी जनता की इस बोर्ड से बड़ी उम्मीद है।आगामी बोर्ड मीटिंग से पहले नगर को साफ सुथरा ओर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने आवारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के सवाल पर सभापति महेंन्द्र मेवाडा ने कहा कि व्यापारियों, गोशालाओं ओर जिला प्रशाशन से योजना बना कार्रवाई की जाएगी और भटकते गोवंश को पावापुरी ओर अन्य गॉशालाओ से वार्ता कर उंन्हे वहाँ भेजा जाएगा तथा जो गोपालक गोवंस को जान बूझ के छोड़ते है उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और नगर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त होगा।

हिन्दू के संयोजक हरीश दवे ने कहा कि बेशक सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है पर ठेका पद्धति में घिरे नगर परिषद के गत बोर्डो के सिस्टम को बदल नए कोंग्रेसी बोर्ड की जनता के प्रति उत्तरदायी जवाबदेही ओर जनता को स्वच्छ प्रशाशन मिले यह उम्मीद जनता को बलवती है।

Categories