नागरिकता कानून के समर्थन में सिरोही की सड़को पर उतरा जनसैलाब
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्टिंग हरीश दवे
निकाली रैली, ’प्रधानमंत्री का आभार जताया, जोशीले नारे लगे’
सिरोही केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून बिल के समर्थन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करने को लेकर सिरोही नगर समग्र हिंदू समाज एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में विराट रैली के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा,
समर्थन रैली को लेकर युवाओं सहित शहर के नागरिकों में जबरदस्त जोश दिखाई दिया। रैली मे शहर के कई व्यापार मंडलों सहित प्रतिष्ठान मालिकों ने अपना व्यवसाय आधा दिन बंद करके आयोजन में भाग लिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं समग्र हिंदू समाज द्वारा आयोजित नागरिकता संशोधन कानून समर्थन महारैली मे विभिन्न सामाजिक, व्यवसायिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने भाग लेकर रैली मे नारे लिखी तख्तियों के माध्यम से अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण किया।
तख्तीयो पर लिखा था कि घुसपैठियों सावधान, जाग उठा हिंदुस्तान इसी प्रकार जिनको नहीं देश से प्यार, उनको नहीं कोई अधिकार तथा हम सरकार के साथ हैं बिल का समर्थन करते है आदि नये बने एक्ट को समर्थन करने वाली पंक्तियो के माध्यम से लहरा कर अपना संदेश दिया। सोमवार को प्रातः 11बजे से वक्ताओं ने बोलना शुरू किया
जिसमें देश की वर्तमान परिस्थितियां सहित केंद्र सरकार को समर्थन देने की पुरजोर हुंकार उठी सभा के बाद में पूरा जनसैलाब एक रैली के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गों रामझरोखा मैदान से राजमाता चैराहा, सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, लीलवानी चैक, आयुर्वेद चैराहा, पुराना बस स्टैंड होकर रैली जिला कलेक्ट्रेट पहुंची।
जहाँ पुलिस प्रशाशन ने बेरिकेटिंग लगा सरूप विलास के गेट पे रोक दिया
इस मौके पर कलेक्टर को एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद पत्र महन्त तीर्थ गिरी जी ,वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती तारा भण्डारी,जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के नेतृत्व में विधायक समाराम गरासिया जगसीराम गरासिया,जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, पूर्व गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भण्डारी,प्रधान प्रज्ञा कुँवर ओर प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपा गया। आयोजन की व्यापकता इतनी थी कि शहर के संघठनो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,हिंदू जागरण मंच, भाजपा व उसके मोर्चा प्रकोष्ठ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, शिक्षक संघ, वनवासी कल्याण परिषद, सिरोही व्यापार महासंघ, किराणा संघ, कपड़ा संघ, सिरोही टैक्सी यूनियन,लोडिंग टेम्पो यूनियन आदि कई संगठनों सहित महिला भजन मंडलियों और अनेक स्वयंसेवी संघठनो व दलों ने समर्थन देकर इसमें भाग लिया।
महारैली की सभा में देश के संविधान व कानून की रक्षा के लिए मजबूती से खड़े पूरे देश के सैनिकों व जांबाज सिपाहियों व अधिकारियों को उनकी मुस्तैदी व कर्तव्य के लिए आभार प्रकट किया गया। आज की समर्थन रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देशों पे अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू,ओर पुलिस उप अधीक्षक सिरोही, सीआई बुद्धाराम विश्नोई ने सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए थे।एनआरसी ओर नागरिक संसोधन बिल के समर्थन में नगर वासियो ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और स्व स्फूर्त समर्थन देने पर हिन्दू वेव संयोजक हरीश दवे ने सभी रास्ट्रवादी भारत वासियों को आभार जताया।