खास खबर

अपनी मातृभूमि पर पहुंचने पर जूस की लोरी को देखकर अत्यंत खुश हुए प्रवासी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्टिंग हरीश दवे

सिरोही देवधरा में जैन जगत के क्रिकेट महाकुंभ में शिरकत करने जिले के एवम सिरोही नगर के जैन प्रवासी अपनी मातृभूमि पहुच चुके है।

एक बजे वरघोड़े की तैयारी पूर्व अपनी मातृभूमि में अपने परिचितों से मिल रहे है।इसी दौरान अहिँसा सर्किल पर साफ सफाई का कार्य योगेश भाई बोबाबत के द्वारा किया जा रहा है और साथ ही वापस उस पर कलर से अक्षरों में नाम भी लिखे जा रहे हैं

वही प्रवासी भाई के द्वारा आयुर्वेदिक ज्यूस की स्टाल पे अनेक जन ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट ओर हर्बल औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा, लोकी, निम गिलोय,इत्यादि ज्यूस पर चर्चा की।इसी दौरान करीब 10 साल बाद सिरोही क्रिकेट महाकुंभ में शिरकत करने पहुचे विकास जैन ज्यूस पीने से पहले पालथी मार कर जमीन पे बैठ गए।

जिस पर उन्हें टोका तो उन्होंने कहा कि यह सभी औषधीय पेय सदैव आसन लगा बैठ कर पीने चाहिए।खड़े खड़े पीने से इनका सेवन गुणकारी नही है।उनकी बातों का असर सब पे पड़ा।

Categories