खास खबर

सिरोही प्रिमियर लीग में सिरोही ने बनाई फाइनल में जगह

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्टिंग हरीश दवे

बैगलूरू जैन संघ को लोगों ने आयोजन के लिए जताया आभार

सिरोही स्थानीय अरविन्द पैवेलियन में चल रहे जैन समाज के क्रिकेट महाकुंभ सिरोही प्रिमियर लीग के दूसरे दिन जैन समागम में आज केन्द्रीय राज्य मंत्री अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनिल सिंघी ने भी शिरकत की तथा बैंगलोर जैन संघ व सिरोही जैन संघ को इस भव्य एवं विराट आयोजन के लिए आभार जताया और कहां कि इन आयोजकों से समाज की एकता को बल मिलता हैं और वर्षो के बाद एक-दूसरे से हमें मिलने का मौका मिला है

और इन प्रतियोगिताओं से समाज के युवा प्रतिभा को भी अपना जौहर दिखाने का अवसर मिलता है। राजस्थान जैन संघ के अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेशचन्द्र सुराणा ने कहां कि वर्षो के बाद इतना भव्य वरघोड़ा निकाला और जैन बंधु सह परिवार एकत्रित हुए और समाज का समागम हुआ

इससे एक नई ऊर्जा का संसार हुआ। समाजसेवी राजेन्द्र गांधी ने कहां कि जैन समाज अहिंसा का पुजारी हैं और इस आयोजन व स्नेह मिलन से जैन समाज के युवा और गणमान्य जन समाज व राष्ट्र के विकास में अहिंसा की नीतियों को मजबूत कर राष्ट्र को अहिंसा के पद पर चलने का संदेश देंगें।

इस आयोजन में लगे विविध प्रदर्शनियों में लगे स्टाल में हर्बल औषधियों से नेचुरेथेरोपेथी से इलाज करने वाली डॉक्टर मिसेज कमलेश जैन, सुरेश जी सुराणा ओर राजू भाई गांधी ने इस जैन महाकुंभ को अविस्मरणीय बताते हुए

आयोजको को आभार जताया ओर कहा की हम अहिंसा प्रेमी शाशन में हो या न हो वीतराग का दर्शन सर्वत्र प्रसारित कर जियो ओर जीने दो का सन्देश देते है।राजू गांधी ने इस आयोजन को सफल बनाने में युवाओ को दिल से आभार जताया।वकील सुरेश जी सुराणा ने ऐतिहासिक और कमलेश जैन ने जैन स्नेह मिलन ओर महाकुंभ को अद्वितीय ओर यादगार बताया।

Categories