अरूण शांति सिरोही प्रिमियर लीग का भव्य समापन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्टिंग हरीश दवे
फाईनल मैच में सिरोही वारियर्स रही विजेता, नागौरी इलेवन उपविजेता
अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार सुहानी शाह व जय छनीयारा ने देर रात्रि तक बांधा समा
सिरोही बेंगलुरु जैन संघ के सँयुक्त तत्वावधान में आयोजित पहली अरूण शान्ति इण्डिया सिरोही प्रिमियर लीग सैशन प्रतियोगिता का समापन जश्न के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ
जिसमें मध्यरात्रि बाद भी ठिठूरती हुई ठण्ड़ में श्रोता सिरोही मूल की अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार सुहानी शाह तथा तारक मेहता फेम कलाकार जय छणीयारा, जुनियर अमिताभ बच्चन, जुनियर देवानन्द, जैन संगीत सम्राट विपिन पोरवाल, ड़ांस ग्रुप अहमदाबाद और मुम्बई की दमदार प्रस्तुतियों ने रूकने को मजबूूर कर दिया।
इससे पूर्व समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अरूण सिंघी, अतिथि सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी का बहुमान किया गया एवं इस आयोजन को सफल बनाने में श्री बंगलूरू जैन संघ के अध्यक्ष विपिन पोरवाल ने सिरोही जैन संघ, महावीर नवयुवक मण्ड़ल सभी क्रिकेट टीम के प्रायोजकों व खिलाडियों को आभार जताया तथा प्रायोजकों को मोमेन्टो देकर साफा पोशी व शाॅल पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा व राष्ट्रीय अल्पसंयख्यक आयोग के सदस्य सुनिल सिंघी ने इस आयोजन को भव्यता से आयोजित करने पर आयोजकों को शुभकामनाऐे दी व आयोजन को समाज की एकजुटता का परिचायक बताते हुए भविष्य में भी सेवा और सिरोही के विकास की बात कहीं व सिरोही प्रिमियर लीग विजेता सिरोही वारियर व उप विजेता टीम अहमदाबाद नागौरी इलेवन को शिल्ड प्रदान की।
राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल अरविंद पैवेलियन में जैन समाज के लिए ऐतिहासिक और यादगार पल हो गया। सिरोही जिले के जैन संघो की 16 टीमो के लीग मैच बंगलुरू में हुए थे और 27 दिसम्बर को शुरू हुए जैन जगत क्रिकेट महाकुंभ में 4 टीमो ने सेमीफाइनल में पहुँची।कड़कती हुई ठंड में पहला सेमीफाइनल सवेरे हैदराबाद और अहमदाबाद टीम के बीच खेला गया
लेकिन अहमदाबाद टीम पूरी प्रतियोगिता में अजेय रही सिरोही वारियर्स की टीम से हुए रोमांचकारी मैच में 8 विकेट से हार गई।दोपहर दो बजे हुए इस ऐतिहासिक मैच में अरविंद पेवेलियन स्टेडियम चारो ओर दर्शकों से ठसा हुआ था।
राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के सदस्य,, विधायक संयम लोढ़ा,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, श्रीमती तारा भण्डारी,एडवोकेट सुरेश जी सुराणा,शिक्षा विद बलवीर जी मरडिया,पार्षद जितेंद्र सिंघी,अखिलेश मोदी,महिला नेत्री डॉ रक्षा भण्डारी समेत गुजरात दक्षिण भारत और देश विदेश से आए हजारो जन मैच का रोमांच देख रहे थे फाइनल मैच में जैन बन्धु महिलाएं युवा युवती अपनी अपनी टीमो के लिए नारे लगा रहे थे और हूटिंग भी कर खिताबी मुकाबले निमेष जैन के चैकों छक्कों की बारिश में सिरोही जितेगा में पटाखे छूट रहे है थे बल्ले बाज महावीर जैन ने भी शानदार पारी खेली।हालांकि टीम अहमदाबाद ने पहली पारी में 15 ओवर में तूफानी पारी खेल 94रन बनाए पर बॉलर महेंन्द्र जैन की घातक गेंदबाजी से सेकडे का स्कोर पार नही कर सके।
ओर टीम सिरोही टीम वारियर्स ने 13 ओवर में महज 2 विकेट गवा एसएसपीएल का पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जीत जैन जगत में इतिहास रच दिया।मैच जीतते ही टीम समर्थक ओर जैन बन्धु, भगिनी, युवा, युवती ,परिजन जोश में डूब गए और और स्टेडियम झूम उठा डीजे साउंड की धुन पर ओर इस भव्य जीत के बाजीगर लाला सिंघवी ओर कप्तान चिराग चैधरी को कन्धे पर उठा जीत की खुशी का इजहार किया और विजेता टीम ने स्टेडियम में लाला सिंघवी,योगेश बोबावत पिंकेश पोरवाल,प्रमिला मोदी और समर्थकों के साथ दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर आभार जताया।
इस अवसर पर कप्तान मितेश चैधरी ने सिरोही वारियर्स की टीम की जीत खिलाड़ियों की मेहनत लगन और टीम स्प्रिट की भावना की जीत है अहमदाबाद की टीम ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया और रनर्स अप रहेगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता का यह महाकुंभ सिरोही में इतिहास रच गया यह जीत सिरोही वारियर्स की नही टीम में हिस्सा लेने वाली हर टीम की जीत है।सिरोही वासियो की जीत है।टीम के कोच ओर इस महाआयोजन में योगेश बोबावत ओर अपनी टीम के साथ व्यवस्थाओ का सुद्रढ़ प्रबन्ध कर रहे लाला सिंघवी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सह्ययोग करने वाले ओर आयोजन सिरोही बंगलुरू जैन संघ को आभार जताया।बंगलुरू जैन संघ के अध्यक्ष विपुल पोरवाल ने विजेता टीम को बधाई दी।
ओर सिरोहो में इस सफल आयोजन के लिए सिरोही सिरोही जैन संघ और टीम लाला को आभार जताया।