खास खबर

मेन्टोर टिचर व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरु हुआ

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में मेन्टोर टीचर व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।

सह शिविर प्रभारी राव गोपालसिंह पोसालिया के अनुसार शुभारम्भ कार्यक्रम में सीडिईओ भबूतमल मेघवाल ,सीडीपीओ सुबोध जोशी ,एपीसी एवं जिला कार्यक्रम प्रभारी कांतिलाल खत्री , एसीबीईओ आनन्दराज आर्य ,प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री का आथित्य रहा ।मां सरस्वती के सक्षम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सीबीईओ मेघवाल ने प्रशिक्षार्थियों को शिविर के बाद सार्थक परिणाम देने हेतु प्रयास करने की हिदायत दी ।कार्यक्रम प्रभारी खत्री ने मेन्टोर टीचर व आंगनवाडी कार्यकर्ता के मध्य सकारात्मक समन्वय से सार्थक परिणाम लाने की बात पर बल दिया ।

आर्य ने मेन्टोर टीचर के कार्य बताये ।प्रशिक्षण में ब्लाक प्रशिक्षण प्रभारी कमलेश ओझा , सह शिविर प्रभारी गोपालसिंह , केआरपी श्रीमती निशा पुरोहित , अंजली बाफना ,मंजुलता खत्री एवं उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में एक सौ पचास मेन्टोर टीचर व आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले रहे हैं ।

Categories