खास खबर

आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओ ने भारत माता की जयघोष के बीच किया पथ संचलन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंद्ध व आदर्श शिक्षा समिति सिरोही जिला द्वारा संचालित श्रीमती सुशीला देवी प्रकाशराज जी मोदी बालिका आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बहिनों द्वारा विवेकानन्द जयन्ति सप्ताह के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन हुआ।

प्रधानाचार्य मधुसुदन त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि संचलन अंबेडकर सर्कल से प्रबंध समिति अध्यक्षा श्रीमती गीता मिस्त्री, व्यवस्थापक श्री जयगोपाल पुरोहित ,सदस्या श्रीमती अर्चना गुप्ता, द्वारा ध्वज दिखाकर प्रारम्भ हुआ।

अम्बेडकर सर्कल रोड से प्रारम्भ होते हुए सरजावाव गेट, मुख्य बाजार ,नीलवणी चैक, पदम जी मंदिर, आर्य समाज रोड, संतोषी माता मंदिर, कबूतर चैक, होते हुए सर.के.एम.स्कूल तक गया। संचलन में जगह जगह शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर भारत माता के जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया।

संचलन में बहिनों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर वातावरण को ओजस्वी बनाया। संचलन में घोष विशेष आर्कषक रहा। बहिनों द्वारा सुन्दर घोष वादन किया गया। जिसमें दो घोष दल घोष प्रमुख बहिन फाल्गुनी चैहान व चंचल माली के नेतृत्व में किरण व श्रीराम रचनाओं का सुन्दर वादन किया गया। जिसमें आणक, विभुज, शंख, प्रणव व झल्लरी वाद्ययंत्रो का वादन किया गया।

कार्यक्रम में आदर्श शिक्षा समिति से प्रकाश माली व आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य सुखदेव चारण व सहायक प्रधानाचार्य राकेश राजपुरोहित, प्रभारी राजेश त्रिवेदी, प्राथमिक प्रधानाचार्य अर्जुन कुमार, प्रभारी कविता वाघेला सहित अन्य विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य व विद्यालय की आचार्याए उपस्थित रही। संचलन का नेत्त्व बहिन स्नेहा कंसारा बहिन रिषिका माली बहिन तनवी तंवर बहिन भावना कुंवर व बहिन कोमल कुंवर द्वारा किया गया।

Categories