खास खबर

एजुकेट गर्ल्स द्वारा सामुदाईक स्वामित्व कार्यक्रम हुआ आयोजित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

माउंटआबू निकटवर्ती नगरपालिका वार्ड नं 14 कि राजकीय प्राथमिक अम्बेडकर कॉलोनी में समुदाहिक गतिशीलता पर आधारित कार्यक्रम सी.ओ.ई. का आयोजन हुआ जिसमें पार्षद जसोदा आमेटा ने बालिका शिक्षा को लेकर कार्यरत संस्था एजुकेट गर्ल्स का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ,

साथ ही बताया पिछले आठ वर्षों में संस्था द्वारा गाँव स्तर , नगरपालिका क्षेत्र व विद्यालय स्तर पर समुदाय को बालिका शिक्षा के लिए तैयार करके अच्छी पहल की हैं। प्रधानाध्यापिका सुश्री तुलसी वासवानी ने संस्था द्वारा समुदाय के साथ सहयोग के बारे में जानकारी दी,जिसमें बालिकाओ के नामाकंन , ठहराव, सीख के स्तर में वृद्धि आदि

बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने कहा आज के युग मे बालिका शिक्षा जरूरी है ,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष जोराराम ने बताया कि हमारे विद्यालय में बालिकाओं का नामांकन शतप्रतिशत है और सभी बालिका नियमित रूप से विद्यालय आती और बालिका पढ़ेगी तो दो परिवार को सुधारती है इस अवसर पर संस्था के ब्लॉक ऑफिसर किशन कुमार कोली फील्ड कोर्डनेटर प्रकाश कंवर ,आँग वाड़ी कार्यकता श्रीमति कमलेश टीम बालिका सविता कुमारी व हुना ,विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों सहित ग्रामीण उपस्थित रहें।

Categories