खास खबर

सिरोही का पैलेस रोड बनेगा चौपाटी,या अस्थायी अतिक्रमणो की भरमार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही पैलेस रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य जोरदार, दिन में कॉलेज अस्पताल, ओर एमजी विधालय के फैल रही गंदगी पैलेस रोड की राह

सिरोही की स्थापना काल से सिरोही रियासत का महल रोड सिरोही नगर का महत्पूर्ण मार्ग था।जिसे पूर्व महाराजा सर केसर सिंह देवड़ा ने वहां केल्विन हाई स्कूल,सरकेम विद्यालय,ओल्ड बिल्डिंग,अनेक बिल्डिंग,हेरिटेज डाक बंगला ओर केसर विलास बनवा सिरोही की रौनक छटा को अनुपम पर्यावरण से ओत प्रोत आम,नीम केसर,चन्दन के वृक्षों से लबालब कर दिया था और ओर ब्रिटिश हुकूमत में पैलेस रोड पैलेस रोड में ख्यातनाम हुआ तथा आज पूरी तरह खुर्द बुर्द हो चुका ऐतिहासिक राजगुरु स्थान, ओर महामंदिर की नियमो के विपरीत आजादी के बाद हड़पी जाती रही।और आजादी के बाद अनेक रियासत कालीन सम्पतिया सिरोही विलय के बाद राजस्थान रियासत में मर्ज हुए।

और बग्गी खाना, डाक बंगलो ओर अनेक पत्तियों की प्राचीन ऐतिहासिक संपत्तियां लुटती रही, ओर पैलेस विभाग को सौन्दर्यकरन को ग्रहण लगता रहा।सिरोही नगर की नगर पालिका ओर मौजूदा नगर परिषद ने सड़क पे सड़क बनाने और विकास के नाम विकास करने में में कोई कसर नही छोड़ी वहां कासौंदर्यीकरण ,फव्वारे,नस्ट हो गए।पर पैलेस रोड के सौन्दर्यीकर्ण के नाम सिरोही नगर के विकास के सर्जक पालिका बोर्ड के विनाशक क्या करते रहे

यह सूरदास रूपी नगर की जनता जानती रही पूरे स्कूलों के विपरीत धूम पान सामग्री आज भी बिक रही है।और हेरिटेज लाइब्रेरो के बाद नाबालिग छात्र धुंए के छल्ले फिक्र में उड़ाते रहते है।

अब जबकी निलम्बित पूर्व चेयरमैन ताराराम माली के कार्यकाल में 80 लाख का टेंडर अभय कंट्रक्शन को मिल गया और 31 दिसम्बर को उन्होंने ठेका पूरा करने का वायदा किया और एक बेहतर इंटर लोकिंग फुट पाट का वायदा किया।और गत बोर्ड मीटिंग के अंतिम सभापति धनपत सिंह राठौड़,सभापती महेंद्र मेवाडा,आयुक्त शिवपाल सिंह ,एकसईएन महेंन्द्र चौधरी ने निरीक्षण किया और विकास नगर परिषद या स्व या जनता की बात पे कही।

इसी दौरान हिंदुवेव के जिला संयोजक ने देखा तो अप्रत्यक्ष रूप से कुछ पार्षदो नही पीएमओ ऑफिस ओर कॉलेज प्रबन्ध के तत्वों ने नही नगर परिषद के एसआई ने भी छूट दे रखी है।

इस बाबत जब अभय कंट्रक्शन के रिषेष देव,अभय देंव ने कहा कि हमने नगर के विकास और पैलेस रोड में जो कार्य किया आप किसी भी गुणवत्ता पे जांचे।में ऐसे किसी का जवाब नही देता जो सिरोहि ओर देवनगरी के लुटेरे है

।जिला कलेक्टर महोदय ने आपके किसी की जांच के बाद चेकिंग किया फैक्ट्री भी इसलिए चेक कि ताकि उन्हें भी ज्ञात कर सके।ठेकेदार रमेश सिंघी ने किया जैन जगत जियो ओर जीने का दर्शन देता हूं।

प्रभु वाणी का सर्वस्व सब ज़ह पहुचे नही पैलेस रोड संसार मे अद्वितीय बने यह जैन समाज ,हिंद, मुस्लिम सिख ईसाई।पैलेस रोड विश्ब को आकर्षित करे।

Categories