मेलो से बच्चों के शैक्षिक व बौद्धिक विकास को बल मिलता हैं : गहलोत
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
शिवगंज -ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले के समापन अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र गहलोत वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले के आयोजन से बच्चों के शैक्षिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास में गति मिलती है। मेले में लगाई गई स्टॉलो पर छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन से छात्राओं में रचनात्मक गतिविधियों के प्रति जागरूकता बढती है।
वर्तमान दौर में छात्राऐं हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती हैं वे हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर गांव, जिले व राज्य का नाम रोशन करे। मेले में प्रथम रहने वाली छात्रा को मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विशिष्ठ अतिथि के हाथों से सांतवना पुरूस्कार दिया गया।
पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बडगांव प्रदीपसिंह राठौड ने किशोरी मेले की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में अवगत कराया। संस्था प्रधान एवं मेला प्रभारी चंदा मीणा ने मेले मे होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
किशोरी में कुल 410 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। केआरपी सुरेन्द्रसिंह सोलंकी, नरेन्द्रसिंह बारड, पंजीयन प्रभारी किरणकुमार, गुलाबचन्द, दिनेशकुमार थे। मंच संचालन अशोक गहलोत ने किया। केजीबीवी स्टाफ कृष्ण कुमारी, प्रियंका कुमारी, कनिष्ठ लिपिक अनिता सिसोदिया, सहायिका लीला देवासी, प्रभारी अध्यापिका मुन्नी देवी, आशा यादव सहित विभिन्न प्रभारियो ने भाग लिया।