खास खबर

ज्ञान 2020 ने दिया राष्ट्र प्रेम का संदेष,एक से बढ़ के एक रोचक प्रस्तुति

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही "विद्या भारती" बालकों के नैतिक विकास एवं आध्यात्मिक भावनाओं को जागृत करने का कार्य करती हैं। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या मंदिरों में राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत एवं भारतीय संस्कारों से युक्त षिक्षा देकर राष्ट्र के विकास हेतु चिंतनशील राष्ट्र भक्त बालकों का निर्माण करने का कार्य हो रहा हैं।

ताकि इस राष्ट्र से भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद जैसी ज्वलंत समस्याऐं समूल नष्ट हो।‘‘ यह वक्तव्य अपने ओजस्वी वाणी में संघ के प्रान्त सेवा प्रमुख स्वरुपदान ने दिया। अवसर था श्रीमती सुशीलादेवी प्रकाशराज मोदी बालिका आदर्ष विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सिरोही का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘‘ज्ञान 2020 का।

विद्या मंदिर के प्रवक्ता वर्षा जैन ने बताया कि वार्षिकोत्सव ‘‘ज्ञान 2020’’ पूर्व राज्यमंत्री भूपेन्द्र देवासी, रघु भाई माली, राजू भाई रावल एवं संघ प्रचारक स्वरुपदान के आतिथ्य में हुआ।

मंचस्थ अतिथियों का परिचय एवं सम्मान प्राथमिक भाग की प्रभारी कविता वाघेला ने करवाया । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भैया बहिनों द्वारा अनेक साहसिक एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किये। भव्य कार्यक्रम जहाँ अखण्ड भारत मानचित्र महापुरूषों की माला एवं स्थान-स्थान पर सुन्दर रंगोलियों से सजे परिसर के मध्य आयोजित हुआ।

वही विद्या मंदिर के भैया बहिनों द्वारा हेरतगेज करतब किये गये। आज राश्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओं पर आधारित एकांकी एवं मै देश का जवान हुँ पर आधारित कविता एवं राजस्थानी व गुजराती गीतो पर नृत्य अनेक राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई।

उपस्थित अतिथिगण इस पावन अवसर पर आदर्श शिक्षा समिति के अध्यक्ष कैलाष जोशी,व्यवस्थापक षंकर लाल पटेल, कोषाध्यक्ष छगन लाल माली,  जिला सचिव लकाराम, स्थानीय प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीता मिस्त्री, व्यवस्थापक जयगोपाल पुरोहित, उच्च माध्यमिक के प्रधानाचार्य सुखदेव चारण, सहायक प्रधानाचार्य राकेश पुरोहित,आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार, जिला समिति से प्रकाष माली, तुशार माली एवं अनेक पदाधिकारियों के साथ ही विद्या मंदिर के आचार्या  धीरज कंवर, भावना सुथार, आषा मेवाडा, संतोश कंुवर, वीणा, मोहिनी प्रजापत, दीपा कंवर, प्रमिला कुंवर, पूजा प्रजापत, पूजा माली, ज्योत्स्ना पटेल, भावना कुंवर, कविता कंसारा एवं  आचार्य दलपत सिंह आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम परिसर में अतिथियों के पहुंचते ही माँ सरस्वती, माँ भारती एवं ओम चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। आदर्ष प्रधानाचार्य श्री मधुसूदन त्रिवेदी ने तालियों की गडगडाहट के मध्य विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन 2020 प्रस्तुत किया । भैया बहिनों ने वार्षिकोत्सव ज्ञान 2020 के प्रथम चरण में विद्या मंदिर के भैया बहिनों ने साहस एवं उत्साह से युक्त अनेक षारीरिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें निःयुद्ध, योगासन, घोष, जिम्नास्टि, पिरामिड, जैसे अनेक साहस भरे प्रदर्षन तालियों की गडगडाहट के मध्य सम्पन्न हुए।

रंगमंचीय कार्यक्रम:-

ज्ञान 2020 के दूसरे चरण में राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत मंचीय कार्यक्रम सम्पन्न हुए। बहिनों द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात अरुण उदय के भैया बहिनों द्वारा चिडियाघर की सैर नृत्य ने  दर्षकों को भाव विभोर कर दिया। शश्ठी सप्तमी की बहिनों द्वारा राजस्थानी नृत्य  रुणझुण बाजै घुंघरा ने भी सबका मन मोहा । कक्षा एकादष की बहिनों के नृत्य कंधो से मिलते कंधे ने राष्ट्र प्रेम के भाव जागृत किये। बहिन वीणा एवं समुह ने रंग लागो जी म्हारो भजन ने वातावरण को भक्ति में बना दिया।

पारितोषिक वितरण एवं आषीवर्चन:-  

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ प्रचारक प्रान्त सेवा प्रमुख स्वरुपदान, विषिश्ठ अतिथि पीयूश मेडतिया न्यायाधीष व राजू भाई रावल व्यवसायी चैन्नई ने विद्या मंदिर के सर्वश्रेष्ठ भैया बहिनों एवं विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आचार्याओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

आभार एवं शांतीपाठ:-

आचार्या सुश्री वर्शा जैन व कक्षा एकादष की बहिन मनिशा पुरोहित ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्षा माननीय गीता मिस्त्री ने पधारे हुए अभिभावकों, नागरिकगणों, अतिथियों, भामाषाहों का आभार व्यक्त किया। ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः‘‘ शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Categories