खास खबर

पाड़ीव सरपंच देसाराम मेघवाल ने पदभार संभाला।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे
निकटवर्ती ग्रामपंचायत पाड़ीव के नवनिर्वाचित सरपंच देसाराम ने शनिवार सुबह 10.30 बजे उपसरपंच व सभी वार्ड पंचो की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण के अवसर पर सुबह सरपंच देसाराम के साथ वार्ड पंचो ने अपने अपने घरों से राजस्थानी पोशाक में सजधज कर साईकिल पर सवार होकर पंचायत भवन पहुँचे।जहा पंडित कालिदास ओझा ने पूजा अर्चना कर भगवान गणपति बप्पा को श्रीफल भेंट कर शुभारंभ करते हुए हजारों ग्रामवासियों के साथ श्री जगधनी मंदिर,

श्री बाबा रामदेव मंदिर में प्रतिमा को माल्यार्पण कर शपथ ग्रहण किया गया। जहा पर सरपंच देसाराम ने फीता काटकर कार्यालय में प्रवेश किया।ग्रामीणों ने पाड़ीव के नव निर्वाचित सरपंच देसाराम मेघवाल व समस्त वार्ड पंचो का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इसके बाद सरपंच मेघवाल ने पंचायत की पहली बैठक लेकर ग्रामवासियों का आभार जताया तथा गांव को स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सुथरा बनाने,हड़मतिया कॉलोनी में सिसिरोड़,रोड़ लाईट,गौशाला व सभी वार्ड में साईन बोर्ड लगवाने की भी घोषणा की गई।ग्राम विकास अधिकारी सीमा आढा,सहायक सचिव गणेश मेघवाल,ने सरपंच,उपसरपंच व वार्ड पंचो का स्वागत किया।इस पदभार ग्रहण समारोह में हीराचंद जैन ने सम्बोधित करते नूतन बॉडी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की पंचायत पूरे गाँव मे साफ सफाई अभियान चलाए,ओर गोलिया से बायपास रोड़ का निर्माण कर ग्रेवाल रोड़ बनाने की बात रखी।इसी कड़ी में पंडित कालिदास ओझा ने भी गाँव में सड़क किनारे पौधारोपण करने की बात रखी।गौभक्त सुरेश पुरोहित ने कहा कि गाँव में गौशाला बनाने को लेकर संस्था रजिस्ट्रेशन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है जो रजिस्ट्रेशन नंबर आने के बाद हम ग्रामवासियों की बैठक लेकर सभी जाति समुदाय को कार्यकारिणी में जोड़कर गौशाला कमिटी का विस्तार करेंगे।जिस पर सरपंच देसाराम मेघवाल ने पंचायत साथ रहने की बात कही।शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच देसाराम मेघवाल, उपसरपंच रसाल कुंवर, वार्ड पंच मोहनसिंह तंवर,जितेंसिह

सोलंकी, मगनलाल प्रजापत,नारायण घांची,रूपाराम मेघवाल,नवाराम भील,भावना कुंवर,मीनाक्षी कुंवर,अमिया देवी,ललिता देवी,निर्मल भील,पंखुदेवी मेघवाल व ग्रामीणों में हीराचंद जैन,विजयसिह तंवर, नवाराम छिपा,मोहनलाल जैन,जयंतीलाल जैन,अनिल कवरात,प्रतापभाई सुथार,अलीभाई,छोगाराम घांची,पुखराज पुरोहित,मोहनलाल देशप्रेमी, हकमाराम घांची,ओबाराम घांची,सोमाराम हीरागर, चतराराम हीरागर,होबाराम हीरागर,नेनमल प्रजापत,जितुसिह दहियात, देवाराम सुथार,जितुभाई पुरोहित,प्रतापसिंह,लालसिंह बारिया,जबरसिंह दहिया, शंकरलाल प्रजापत,किशोर रावल,नटवरलाल रावल,हिम्मत पुरोहित, कांतिलाल प्रजापत,देवाराम मेघवाल, सकाराम मेघवाल, मीठालाल मेघवाल,बंटी मेघवाल,उकाराम भील,देवराज घांची,पूनाराम देवासी,रतनाराम देवासी,थानाराम प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत, दिलीपसिंह दहिया,जयंतीलाल रावल,दिलीप प्रजापत, भूराराम प्रजापत,बाबूलाल माली,भाणाराम भील,इंदरसिंह,महेंद्र मेघवाल, हार्दिक रावल,श्रवणसिंह दहिया आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Categories