खास खबर

रसद विभाग ने घरेलू सिलेण्डर किये जब्त

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही दिन-ब-दिन घरेलू सिलेंडर का उपयोग सिरोही के ढाबों पर और लोरिया पर चाय की होटलों पर आपको देखने को मिल जाएंगे

विभाग की उदासीनता के चलते नहीं है भय

लेकिन विभाग की उदासीनता को देखकर जब खबर प्रकाशित होती है या सोशल मीडिया पर जमकर इसकी बहस होती है तब रसद विभाग इसके ऊपर कार्रवाई के लिए निकल जाते हैं

लेकिन देखने वाली यह बात है कि रसद विभाग जब सोशल मीडिया पर इस तरह से फोटो वायरल होते हैं या सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से गैस सिलेंडर का उपयोग की चर्चाएं चालू होती है तो विभाग अपनी फुर्ती दिखाते हुए कार्रवाई का एक संदेश दे देती है लेकिन यह संदेश किस हद तक सार्थक होता है यह आज तक लंबी दूरी तय नहीं कर पाया है जिस प्रकार आज रसद विभाग सिरोही के कमल कुमार पंवार, प्रवर्तन अधिकारी व हेमलता विश्नोई ,प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक दुरुपयोग के रोकथाम के क्रम में सिरोही शहर के होटलों एवं ढाबो पर दबिश की गई,जिसमें 6 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किये गये,इसमें आम्बेश्वर रेस्टोरेन्ट से एक, विश्राम होटल से दो, सतनाम पंजाबी ढाबा से एक, सारणेश्वर टी स्टॉल से एक, सिरोही फास्ट फूड से एक घरेलू गैस सिलेण्डर जब्ती कार्यवाही की गई । इनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Categories