खास खबर

महाविद्यालय की परीक्षा और पैलेस रोड का ट्राफिक जाम:यातायात पुलिस बेखबर


सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

देवनगरी सिरोही के प्रमुख मार्ग पैलेस रोड के सौंदर्यीकरण में नगर परिषद करोड़ो रूपये व्यय कर रही है और फूट पाथ सुधार, ओर विधुत पोल हटाने के अलावा पैलेस रोड के हेरिटेज लुक को सवारने में जिला प्रशाशन ओर जन प्रतिनिधि भी सक्रिय हुए हैं

लेकिन सिरोही नगर परिषद ओर यातायात पुलिस के सरंक्षण से बग्गिखाने से सारणेश्वर लाइब्रेरी तक अस्थाई व्यवसायिक अतिक्रमणो से जन साधारण को फूट पाथ पे चलने को जगह नही मिलती।

वही कॉलेज के बाहर दोपहर बाद मुख्य भवन के बाहर लोरियों के जमघट में वाहन मार्ग रोकते है।।गत सप्ताह से शुरु हुईं राजकीय महाविद्यालय की परीक्षा के दौरान बाहर से परीक्षा देने वाले विद्यार्थी निजी 2 पहिया वाहन ओर टेक्सी जीप कार ले के आते है और टाइल्स लगने के बाद पैलेस रोड का फुटपाथ उचा होने से वाहन वहां पार्क नही हो सकते ।और कोलेज प्रबन्धम में यातायात पुलिस के साथ मिल वाहन पार्किंग की व्यवस्था नही करने से व्यस्ततम पैलेस रोड मार्ग जहाँ से सभी स्कूल हस्पताल का मार्ग है।

परीक्षाएं छूटने के बाद वहाँ ट्राफिक जाम हो जाता है पर यातायत को नियंत्रित करने में कोई यातायात नियम की कार्रवाई देखी न ही सड़क जाम करने वालो के खिलाफ कारवाई।आने वाले समय मे जब तीन पारीयो में परीक्षा होगी तब भी भारी ट्राफिक जाम होगा।कोलेज प्रबन्धन ने कॉलेज परीक्षा के दौरान वाहन पार्किंग की व्यवस्था विज्ञान भवन, सरकेम स्कूल या नवीन भवन में नही किया तो महात्मा गांधी समेत सभी स्कूल के छात्रों और हॉस्पिटल आने वाले मरीजो को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Categories