खास खबर

परीक्षा पर्व की जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रधानाचार्यों की कार्यशाला सम्पन्न हुई । आयोजक श्रीमती हीरा खत्री के अनुसार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों में भय व तनाव को कम करने एवं परीक्षा के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने हेतु वार्ताएं दी गई।

कार्यशाला में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल माली , जसवंतसिंह परमार , डाइट आबूपर्वत के वरिष्ठ व्याख्याता अजय माथुर , एसीबीईओ आनंद राज आर्य का आथित्य रहा । जिले के 45 प्रधानाचार्यों की कार्यशाला में शिक्षा अधिकारियों ने पहले सत्र में वार्ताएं दी ।द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण डां दीपेश कुमार प्रधानाचार्य सेलवाडा , चतराराम माली ने वार्ताएं दी । भय व तनाव मुक्त विद्यार्थी ही परीक्षार्थी ही सफलता के चरण तय कर्ता हैं । सत्र पर्यन्त प्राप्त ज्ञान की अभिव्यक्ति का माध्यम परीक्षा हैं ।जिसे तनाव नहीं समझना जरुरी हैं ।विद्यार्थियों के साथ बैठकर हम ऐसा माहौल तैयार करे कि विद्यार्थी परीक्षा को भयभीत व तनावग्रस्त होकर नहीं देवें ।विद्यालय परिवार की श्रीमती अनिता चव्हाण , इन्द्रा खत्री , प्रमिला पोरवाल , गोपालसिंह राव ,भंवरलाल सुथार , शंकरसिंह राठौड़ , रमेश कुमार मेघवाल , गणपतराज खत्री , हेमलता रावल एवं गाइड की बालिकाओं ने सहयोग किया ।कार्यशाला का मंच संचालन भंवरलाल सुथार ने किया ।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने सभी का आभार जताया ।

Categories