वाकपीठ कार्यशाला में शिक्षा अधिकारी नदारद
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अणगौर में संत्राक वाकपीठ 2019-20 का आयोजन मुख्य अतिथि पूर्व गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, विशिष्ठ अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित की अध्यक्षता व अतिथि विशेष श्रीमती मनोहर कुंवर सरपंच ग्राम पंचायत खाम्बल, श्रीमती पुष्पा कुंवर देवडा पूर्व पंचायत समिति सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत तीर्थगिरी व समाजसेवी शैतानसिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के आरम्भ सभी अतिथियो का वाकपीठ में उपस्थित शिक्षको ने फुलहार पहना व शॉल ओढा साफापोशी कर स्वागत किया।
वाकपीठ को सम्बोधित करते हुए पूर्व गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने मौजूदा सरकार की शैक्षिक नीतियो पर जमकर कटाक्ष किया और कहा कि उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान कभी किसी शिक्षक को प्रताडित नही किया। महंत तीर्थगिरी ने उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं से कहा कि राष्ट्र का भविष्य आपके हाथ में है और आपके हाथ से शिक्षा ग्रहण कर ये नौनिहाल देश का नाम ऊंचा करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने भी वाकपीठ को सम्बोधित किया। वाकपीठ अध्यक्ष व संस्था प्रधान मनोहरसिंह उदावत ने सभी अतिथियो का स्वागत किया तथा मंच का संचालन कनीराम संत एवं रामाप्राशिसंघ के अध्यक्ष उदयसिंह डिंगार द्वारा किया गया। वाकपीठ के प्रथम दिवस का कार्यक्रम सिरोही मुख्य ब्लॉक अधिकारी कार्यालय की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कोई अधिकारी उपस्थित नही था।