भीम आर्मी का सिरोही बन्द विफल,रैली निकाल ज्ञापन सौपा।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही भीम आर्मी के तत्वावधान में आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ, सीएए, एनआरसी ओर एनारपी के विरोध में भारत बंद के तहत आयोजित सिरोही बन्द का आव्हान टॉय टॉय फिस्स हो गया।और सिरोही बन्द विफल रहा और मार्केट पूरी तरह खुला रहा।सवेरे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मोटिलाल हिरागर,जिला महामंत्री वसीम खान और सेकड़ो भीम आर्मी के कार्यकर्ता बैनरों के साथ सेकड़ो की तादाद में एकत्रित हुए।
जिसमे ओबीसी,एससी एसटी,ओर माइनॉरिटी तबके के संगठनों का भी भीम आर्मी को समर्थन था।लेकिन उनके बन्द की अपील का व्यापारी वर्ग जनता और अन्य संगठनों का समर्थन नही मिला।
बाद में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरूप विलास तक रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।।भीम आर्मी के भारत बंद आव्हान में सिरोही बन्द के आव्हान को लेकर जिला पुलिस प्रशाशन ने सुरक्षा के तगड़े बन्दोवस्त किये थे तथा अम्बेडकर सर्किल से भीम आर्मी की सरूप विलास रैली तक के मार्ग पर पुलिस उप अधीक्षक सिरोही अंकित जैन और सीआई बुद्गाराम विश्नोई पुलिस के तगड़े बन्दोवस्त में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे थे।