झलक मे एक से एक बढ़कर दी प्रस्तुती
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही के समीप ग्रामीण क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ में वार्षिकोत्सव झलक 2020 का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल की प्रतिभाएं एवं पूर्व छात्रो को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत डोडुआ के सरपंच गिरजा कुंवर, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सिरोही के भबूतमल मेघवाल, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि खाम्बल ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष भवानीसिंह देवड़ा व ग्राम पंचायत डोडुआ के उप सरपंच घनश्यामसिंह देवड़ा ने की। अतिथियों का सम्मान विद्यालय प्रशासन की ओर से किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी इस मौके पर विद्यालय प्रशासन की ओर से विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष भबूतमल मेघवाल व भवानीसिंह देवड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहां कि जीवन में अपने लक्ष्य को बढ़ाने के लिए परिश्रम व लगन के साथ अनुशासनबद्ध कार्य करने से आप अपने जीवन में उच्च शिखर पर पहुॅच सकते है।
भवानीसिंह देवड़ा ने कहां कि अभिभावक को विद्यार्थी के अध्यापन के समय विद्यालय प्रशासन से छात्रो के जीवन के बारे में विचार विमर्श करना चाहिए एवं विद्यालय में आयोजित होने वाले हर प्रकार के कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री ने विद्यालय की गतिविधियो संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्वच्छता, पोषाहार में सहयोग, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, स्काउट्स, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां, वृक्षारोपण, अनुशासन, पूर्ण स्वच्छ गणवेश, सृजनात्मक गतिविधियों श्रेष्ठ, श्रेष्ठ कक्षा प्रतिनिधि, सर्वश्रेष्ठ छात्र, विद्यालय सुरक्षा व अन्य में श्रेष्ठ, विज्ञान मेला, बालसभा में श्रेष्ठ, जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग, प्रार्थना सभा में सक्रिय सहयोग, राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित स्काउट्स एवं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र मतदान दिवस पर सेवा देने वाले छात्र एवं पूर्व छात्र सम्मान समारोह में छात्रो को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। रंगारंग कार्यक्रम में एकल गीत, समूह गीत, समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकांकी, कविता, सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय गीत आदि प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मंच एवं बैठक की व्यवस्था हुनरसिंह देवड़ा और रन्जी स्मिथ ने की।
स्काउट प्रभारी सरूपराम माली व सुबोध कुमार चिन्हा, नरेश सैन ने स्काउट छात्रो के माध्यम से छात्रो को बैठक एवं जल व्यवस्था प्रदान की। छात्रो के सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी टीना मिस्त्री, लीला जोशी, हिम्मतसिंह चारण, जयश्री, प्रतापसिंह, सुबोध कुमार सिन्हा, नरेश सैन, ओमप्रकाश रावल, चंचलावती देवी, प्रिती सिंदल, मिनाक्षी चैहान ने की।
डोडुआ में आयोजित झलक वार्षिकोत्सव में समूह नृत्य में लकड़ी की काठी...., रंगीलो मारो ढोलना....., राधा ढूंढ रही हैं......, ये दिन पचपन के......, काल्यो कूद पडयो......, थाने काजलियो बना दूं......, चुडी चमके......, लुक झिप न जाओ जी......, मेनु लहंगा लादे महंगा......, बेजूबां....., बाईसा रो रूप......, टिक टिक...., सरर घुम रे......., मैने पायल है छनकाई......, नखराली भाभी......, अगड बम....., छमक छमक...., मेरी सास के पांच पुत्र नाटक...., एकांकी नाटक बाल विवाह, कविता बेटी बचाओं...., गजबन पानी ले चाली......, जय जय शिव शंकर......, बाला बाला......., ओम नमः शिवाय आदि प्रस्तुती पर श्रद्धालु झुम उठे। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल परमार, टीना मिस्त्री, हिम्मतसिंह चारण ने किया।