देवनगरी सिरोही में होलिका दहन के बाद रंगोत्सव पर्व की मची धूम।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
बाजार में रौनक फीकी, चाइनीज पिचकारी से दूरी।।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही नगर में होली महोतस्व के अवसर पर बड़ी ब्रम्हपुरी, छोटो, ब्रम्हपुरी, रामझरोखा मैदान, कुम्हार वाड़ा, शाहजी की वाडी, सुनार वाडा, राठौड़ केन, हाउसिंग बोर्ड, नया वास हर गली मोहल्लों में युवा टोली ओर विभिन्न समाज और देवालयों के बाहर होली लकड़ी से सजाई गई और उपले लटकाए गए।
गोधूलि वेला शुभ मुहूर्त में होलिका दहन विधिवत रूप से पूजन के बाद हुआ।और श्रद्धालुओं ने होलिका दहन की परिक्रमा की ओर होली पूर्व जन्मे शिशुओं की ढूंढ के अवसर पर बाजे गाजे के साथ अनेक आयोजन हुए।।
होली उत्सव को लेकर जिला पुलिस प्रशाषन ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये है।उधर कोरोना वायरस के चलते इस बार बाजार में रंग पिचकारी में चाइनीज पिचकारी गायब हो गई है।वही आम जन में चटक रंगों से परहेज सहेज देखा जा सकता है।