रामनवमी को लेकर बस्तियो, मोहल्लों में उत्साह
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
स्थानीय बस्ती बैठकों में उमड़े लोग
सिरोही। आगामी रामनवमी पर विराट शोभायात्रा के आयोजन को भव्य-विराट बनाने को लेकर श्री रामनवमी महोत्सव समिति सिरोही की रचनानुसार नगर के विभिन्न बस्तियों, वार्ड में बैठक और गोष्ठियों का आयोजन हुआ। इनमें बड़ी तादाद में आये धर्मप्रेमी सज्जनों व कार्यकर्ताओं में अदभूत उत्साह देखा गया। सभी ने मिलकर अधिकाधिक संख्या में शोभायात्रा में भाग लेने का निश्चय किया तथा 15 मार्च को पूरे नगर की विशाल बैठक मे भाग लेने को कहा गया।
श्री रामनवमी महोत्सव समिति सिरोही के प्रचार- मीडिया प्रमुख लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि गुरुवार को नगर के नयावास क्षेत्र, संपूर्णानंद कॉलोनी, सार्दुलपूरा ठाकुर बावसी क्षेत्र, घाचीवाड़ा, हरिजन मोहल्ला- झुपाघाट आदि बस्तियों में बैठक संपन्न हुई, जिनमें लोगों ने बड़ी तादाद में भाग लेकर आयोजन की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया। बस्ती स्तर पर शोभायात्रा में झांकी डीजे आदि व्यवस्था तथा झंडे बैनर आदि लगाने पर भी चर्चा की गई।
हरिजन मोहल्ला झुपाघाट की बैठक में राजू हरिजन, किशन कुमार, विजय, हरीश कुमार, महेंद्र, राकेश कुमार, राहुल, गोविंद, अजय परमार, अनिल कुमार, जितेंद्र वाघेला, विनोद कुमार, परीक्षित खरोर,हीरालाल हीरागर सहित स्थानीय निवासी मौजूद थे।
इसी प्रकार नयावास,आर्य समाज रोड व राजमहल क्षेत्र की बैठक मातर माताजी मंदिर प्रांगण में हुई जिसमें शिवलाल आर्य, नारायणसिंह सिंदल,धनपतसिंह राठौड़, जब्बरसिंह चौहान, गोविंदसिंह, प्रवीण राठौड़, भीमसिंह, मीठालाल रावल, महावीर जैन, बंटी कोटेसा, शैतानभाई, राजेंद्रसिंह नरूका, अश्विन जैन, विक्रमसिंह राठौड़, कमलेश आर्य,राहुल, अर्जुन परमार, आनंद मिश्रा आदि ने भाग लिया।
एक अन्य विशाल बैठक संपूर्णानंद कॉलोनी क्षेत्र की आयोजित हुई जिसमें दोलाराम प्रजापत, जीवाराम प्रजापत, कुंभाराम सोनी, नारायणलाल सगरवंशी, मोतीराम प्रजापत, कालूराम पुरोहित, सुरेश कुंभकार, मुकेश माली, राजेंद्र सगरवंशी, रतन प्रजापत, अरविंद कुंभकार, गांधीभाई पटेल, नारायण माली, बलवंत खत्री, कमलेश सगरवंशी, अशोक प्रजापत, गोपाल सगरवंशी, किशनलाल माली, शंकरलाल प्रजापत, प्रवीण सगरवंशी, गणपत प्रजापत, विक्रमसिंह यादव,सुरेश सगरवंशी एवं स्थानीय माताजी महिला भजन मंडली के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार घाचीवाड़ा क्षेत्र की बैठक में मांगीलाल पटेल, दिलीप पटेल, दिनेश रावल, मोहनलाल पटेल, रतनलाल पटेल, भरत कुमार, छगनलाल पटेल, प्रकाश पटेल, शंकरलाल घाची, कपूराराम पटेल, लक्ष्मणसिंह, चुन्नीलाल, लीलाराम, मांगीलाल, भरत माली, जितेंद्र पटेल, महेंद्र कुमार, दीपिका सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इसी तरह सार्दुलपुरा में खेतलाजी मंदिर के पास बैठक हुई जिसमें स्थानीय पार्षद मनीबेन माली, मंगलसिंह सिंदल, भंवरसिंह, नरेंद्रसिंह भाटी, बलवंतसिंह, करणसिंह परमार, हंसाराम माली, अरविंदसिंह, जसराज जीनगर, आकाशसिंह, गजेंद्रसिंह गोयल, विक्रमसिंह राठौड़, गोविंदसिंह बारठ, दिनेश माली, भवानीसिंह, बलवंतसिंह, राहुल रावल, सीमा डाबी, जमुनादेवी, कमलाबाई आदि ने शिरकत की तथा एक अन्य बैठक शास्त्री नगर के सामने रखी गई जिसमें दयानाथ पाठक, श्रीमती दमयंती डाबी, गैरीदेवी, इंदिरा कवर, सुंदर कवर, नरेंद्रसिंह डाबी, चंपा मीणा, फालुदेवी मेघवाल, छतरसिंह चौहान, सरिता सांखला, इंदरसिंह चौहान, सीता खत्री आदि ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने का विश्वास दिलाया।