खास खबर

सिरोही जिले में बजरी खनन् को रोकने में जिला प्रशासन नाकाम

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिले की आबूरोड,शिवंगज,पिंडवाड़ा,रेवदर,ओर सिरोही तहसील की नदियों में अवैध बजर्री का उत्खनन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवेहलना कर धड़ल्ले से किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय के पास रामपुरा,खाम्बल, वाडेली,कमेरी, बरलूट नदी,एवम पोसालिया नदी,जवाई नदी शिवंगज,एवम झाडोली नदो बनास नदी और दर्जनों नालों से अवैध रेती खनन के कारोबार में रेती माफिया,पुलिस,खनिज,वन ओर अन्य संबंधित महकमो की मिलीभगत से जिले के पर्यावरण को खोखला ओर आम जन से रेती की प्रति ट्रेक्टर भारी रकम वसूली जा रही है।

निकटवर्ती पाडिव गाँव मे सुबह से शाम तक दर्जनों बजरी की ट्रेक्टर टोलियो का मुख्य बाजार से खुले आम परिवहन खनन विभाग ,पुलिस प्रशासन की अनदेखी से होता रहा।जिला प्रशाशन के अवैध रेती उत्खनन के खिलाफ कारवाई करने वाले महकमो ने कालन्द्री उप खण्ड तहसील में भी आंख मूंदने ओर कालन्द्री पुलिस की चुप्पी ओर रेती माफियाओं को राजनीतिक सरंक्षण से रेती तस्करों के हौसले बुलंद है।

अगर कोई व्यक्ति इनके खिलाफ आवाज बुलंद करे तो जिला प्रशाशन में सुनवाई नही होती और रेती माफिया बुलंद हौसलों में दादागिरी से रेती का अवैध परिवहन करते है।

Categories