सर्किट हाऊस में कामगार संगठनो ने विधायक संयम लोढ़ा का किया स्वागत
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा को 2020 का सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर सिरोही सर्किट हाउस में लोडिंग टैम्पो यूनियन, कामगार समाज, मेर माण्डवाड़ा, आमलारी, कालन्द्री के जनप्रतिनिधियों ने विधायक संयमजी लोढ़ा का फूल मालाओं से स्वागत किया।
कामगार समाज के अध्यक्ष हजारीमल छिपा ने कहा कि विधायक लोढा ने 1 वर्ष के भीतर जो सिरोही जिले को विकास की सौगात दी है वो ऐतिहासिक है।
उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा में हर मुद्दे पर जिस तैयारी साथ उन्होंने बात रखी है उससे हम सिरोही के नागरिकों का मान बढ़ा। उन्होने कहां की अभिभाषण एवं बजट पर करीब 45-45 मिनट तक विधायक लोढा ने जो तथ्य सदन में रखे उससे पूरे राजस्थान की तस्वीर सामने आ जाती हैं। इतना ही नही विधानसभा में रखे गए हर विधेयक पर इतनी निष्पक्षता से उन्होंने बात रखी कि सरकार की कमियां और अफसरों की लापरवाही भी सामने आई।
विधायक लोढा ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर सिरोही नगर परिषद सभापति महेंद्र भाई मेवाड़ा, डॉ राजेश मालवीय, शंकर राजाजी प्रजापत, हंसाराम सुथार, हजारीमल छीपा, खेताराम माली, हीराराम चैधरी, रतन चैधरी बरलूट, उकाराम पुरोहित बरलूट, सरपंच बरलूट भंवर माली, आमलारी सरपंच दीपाराम भील, उप सरपंच दौलतदान चारण, महिला जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, प्रकाशराज पुरोहित आमलारी, लोडिंग ऑटो यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण माली, पूर्व उप सभापति प्रकाश प्रजापति, कालन्द्री के महेंद्र गहलोत, नटवर सिंह, मीना सेन, सुरेंद्र सिंह सांखला, महेन्द्र सिंह सिंदल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।