कोरोनावायरस

कोराना वायरस के प्रति जागरूकता प्रसार को लेकर न्यायाधीशों ने किया कोर्ट परिसर का निरीक्षण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सरूपविलास परिसर में वाहन पार्किंग व्यवस्था सुधरी, केन्टिन 31 मार्च तक बन्द

सिरोही कोराना वायरस के वैश्विक प्रकोप में इस महामारी के बचाव के प्रति जागरूकता लाने और न्यायालय परिसर में भीड़ भाड़ से बचने,मास्क का उपयोग, केंटीन पे होने वाली भीड़ से बचने में सरूप विलास परिसर चाय नास्ते के केंटीन बन्द कर दिए है

तथा न्यायालय परिसर में बेतरतीबी से खडे रहने वाले वाहनों की आवाही भी कोर्ट परिसर में रोकने के निर्देशो के बाद कोर्ट परिसर की सुन्दरता बढ़ी है।

न्यायालय परिसर में एडीजे एससीएसटी कोर्ट श्रीमती पूर्णिमा गौड़, सीजेएम जयमाला पाणिगर एवम मुंसिफ मजिस्ट्रेट पुलकित शर्मा एवम मुंसरीम जीवाराम मेघवाल, सिरोही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मान सिंह देवड़ा के साथ कोर्ट परिसर का जायजा लिया ओर 31 मार्च तक केंटीन बन्द रखने को कहा और कोर्ट परिसर में वकीलों से बात चीत कर कोरोना वायरस की रोकथाम में जागरूकता का प्रचार करने,स्वयं भी बचाव उपाय अपनाने,आम जन को भी समझाने ओर कोर्ट परिसर में कम से कम भीड़ हो उसका ध्यान रखने को कहा।

Categories