कोरोनावायरस

कोराना वायरस से निपटने जिला प्रशाशन हुआ मुस्तेद,जनजागरण रैली आम जन को किया सचेत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही कोराना वायरस के वैश्विक प्रकोप में इस महामारी से निपटने में जिला प्रशासन ने हर सम्भव प्रयत्न किए है।

जिला मुख्यालय पर एसडीएम हँसमुख कुमार,पुलिस उपअधीक्षक अंकित कुमार,आयुक्त शिवपाल सिंह राज पुरोहित,सीटी कोतवाली प्रभारी बुद्धाराम वीअधिशाषी अभियंता महेंद्र चौधरो,सफाई निरीक्षक नगर परिषद अनिरुद्ध सिंह राजपुरोहित,सुशील पुरोहित,प्रवीण माली प्रशाशनिक अधिकारियो के साथ नटराज होटल से अम्बिका होटल और शहर में कोराना वायरस के प्रति जागरूकता बचाव और उपचार के लिए जन जागरण रैली निकाली और माइक से जन जागरण करते हुए एसडीएम हँसमुख कुमार और पुलिस उपअधीक्षक अंकित कुमार जैन ने माइक से जनजागरण करते हुए भीड़भाड़ से बचने,मास्क पहनने,साबुन से लगातार हाथ साफ करने और आवश्यक हिदायतें जन साधारण को दी।।

जिला प्रशासन ओर स्वायत्त शाशि प्रशासन की संयुक्त जन जागरण रैली में सभापति महेंद्र मेवाडा,उप सभापति जितेंद्र सिंघी ओर कोंग्रेसी भाजपा और निर्दलीय पार्षदो ने आना गवारा नही समझा या उंन्हे जानकारी नही थी इसको लेकर नगर वासियो में खुसर पुसर होती रही।।

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने ढाबो पे भीड़ भाड़ नियंत्रित करने और पार्सल फूड ही देने के निर्देश ढाबा मालिको को दिए।

Categories