कोरोनावायरस

सभापति महेंद्र मेवाडा ने कोराना वायरस से निपटने में सेनिटाइजर किये वितरित।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिले में कोराना वायरस की रोकथाम में जिला प्रशासन की अपूर्व तैयारियों के मध्यआज सभापति मंनु मेवाड़ा की तरफ से कारोला वायरस को देखते हुए सभी जगह जानकारी लेने पर प्राप्त हुआ

कि मार्केट में सेनीटाइजर जो हाथ साफ़ करने में काम लिया जाता है वह पूरे मार्केट में उपलब्ध नहीं है एवम जनता कर्फ्यू में जो पुलिस के जवान 22 मार्च को अपनी सेवाएं देंगे उनके लिए भी इस प्रकार की मांग उठने लगी इसको देखते हुए

सभापति मन्नू मेवाड़ा ने तुरंत सभी जगह जहाँ सेनिटाइजर की जरूरत थी एवम जिन कार्यालय व बैंकों में जहां कंप्यूटर में कार्यरत कर्मचारियों को ज्यादा जरूरत थी

वहां उन्होंने बैंक के कर्मचारियों को और कार्यालय के कर्मचारियों को उपलब्ध करवाएं और एचडीएफसी बैंक पंजाब नेशनल बैंक आईसीआईसी बैंक आईडीबी बैंक और कई बैंकों को और महिला थाना डिप्टी ऑफिस एसडीएम कार्यालय एडीएम ऑफिस वकील और कलेक्टर कार्यालय में जो उपस्थित लोग थे उन्हें भी दिया गया

जिस प्रकार यह कार्य हर लोगों को जागरूकता करने की जरूरत है

इस कार्य के लिए मनु भाई मेवाड़ा सभापति और योगेश दोनों ने मिलकर सभी स्थानों पर पहुंचाने का श्रम किया

Categories