खास खबर

विधायक लोढ़ा के आवास पर तैयार हो रहे है भोजन किट, भामाशाहों का सहयोग जारी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक संयम लोढ़ा द्वारा भोजन किट जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है

सिरोही। क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के मद्देनजर जरुरत मंद कोई भूखा नहीं सोये इसी उद्देश्य से विधायक संयम लोढ़ा की प्रेरणा से लगातार सेवाभावी भामााशाह आगे आ रहे है।

भोजन किट खुद विधायक के आवास पर उच्च गुणवता के साथ तैयार करवाए जा रहे है। इधर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने में लगातार भामाशाह भी आगे आ रहे है।

भामाशाह जावाल निवासी मोहनलाल जैन ने 1000 किट, दिलीप जैन ने 500 किट, प्रकाश अग्रवाल ने 500 किट, सिरोही निवासी मकसूद भाई ने 200 किट की अपनी ओर से स्वीकृति दी है।

शिवगंज नगर में बुधवार को बाड़मेरा परिवार की ओर से 487 किट वितरित किए गए। तैयार होने पर देर रात तक किट वितरित किए जाएंगे।

शिवगंज उपखण्ड अधिकारी भागीरथ जाट ने बताया कि कपड़ा व्यापार संघ ने 500 किट, किराणा व्यापार संघ ने 1000 किट, उद्योग संघ केसरपुरा ने 1000 किट, अग्रवाल समाज छावणी ने 1000 किट उपलब्ध करवाने की सहमति प्रदान की है।

नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा के अनुसार सिरोही नगर में बुधवार को 200 किट वितरित किए गए।

Categories