खास खबर

चुनाव का समय हैं, मतदाता जागरूकता के विभिन्न प्रयास सरकार की ओर से जारी है; इसी से जुड़ा एक प्रयोग भी हो गया

जन्मदिवस......

 आज 12 वीं कक्षा के एक विद्यार्थी करण का जन्मदिन था । 17 वर्ष पूर्ण होकर 18 वे वर्ष में प्रवेश किया है ।

चुनाव का समय हैं, मतदाता जागरूकता के विभिन्न प्रयास सरकार की ओर से जारी है। इसी से जुड़ा एक प्रयोग भी हो गया।

 एक प्रकार से एक पंथ दो काज हो गया ।

विद्यार्थी के हाथ से भारत माता नमन स्थल पर 18 दीप प्रज्वलित किए गए।  साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले 18 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों को भी मतदान के लिए संकल्प दिलाया गया।  मतदाता जागरूकता (स्वीप कार्यक्रम)भी हो गई और आज से विद्यालय में जन्मदिन मनाने की एक संस्कारपूर्ण नई परंपरा भी प्रारंभ हुई ।

 

#तमसो_मा_ज्योतिर्गमय

 

मोमबत्ती बुझा कर अंधकार फैलाने की बजाय  जीवन के जिस  वर्ष में प्रवेश किया है, भारत माता नमन स्थल पर बने भारत के मानचित्र पर प्रार्थना सभा में उस विद्यार्थी के हाथ से प्रज्वलित करने की परंपरा। 

 

उसका जीवन रोशन रहें और

जगमग जगमग भारत कर दें.....

#स्कुल_डायरी

Categories