कोरोनावायरस

कुक कम हैल्पर का मानदेय नहीं काटा जाए - गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

शिवगंज - राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं मिड डे मील आयुक्त को ज्ञापन भेजकर कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए कुक कम हेल्पर को पूर्ण मानदेय देने की गुहार की है।

संगठन के जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं मिड डे मील आयुक्त को ज्ञापन भेजकर कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जिस तरह प्राइवेट सेक्टर, संविदा कर्मियों के वेतन नहीं काटने के आदेश हुए हैं उसी तर्ज पर कुक कम हेल्पर का भी वेतन नहीं काटकर पूरा वेतन देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कुक कम हैल्पर भी मजदूरों की श्रेणी में आते हैं इसलिए इनका मानदेय नहीं काटकर पूरा मानदेय देकर राहत दी जावे।

 

Categories