खास खबर

विधायक लोढा ने गोशालाओं के लिए करवाया अनुदान स्वीकृत।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

2 करोड़ 60 लाख की स्वीकृति

जहां पूरा देश नहीं विदेशों में भी करोना वायरस के चलते पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है वही राजस्थान की बात की जाए तो यहां पर भी वायरस के कारण हर तरह से लोग मानव सेवा में लगे हुए हैं और इस मानव सेवा में भामाशाह से लेकर कई संस्था भी आगे आ रही है लेकिन सिरोही जिले में स्थित गौशालाओं को लेकर भी सिरोही शिवगंज के विधायक संयम लोढ़ा द्वारा गंभीरता से ध्यान दिया गया जिससे जिले में गौशालाओं को आज अनुदान के लिए स्वीकृति दी गई है वैसे भी जिले में विधायक द्वारा किसी भी विषय पर गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जा रहा है आज इसी का कारण है कि सब मानव सेवा में तो जरूर लगे हैं लेकिन पशुओं के लिए कुछ संस्था आगे आ रही है जो बना बना कर खाना गायों को और कुत्तों को खिला रही है लेकिन जहां पर गौशाला स्थित है वहां पर चारे की ही व्यवस्था होनी चाहिए जिसको आज गंभीर विषय पर भी विधायक लोढ़ा ने गंभीरता दिखाते हुए 1 महीने का अनुदान स्वीकृत करवा दिया जिससे जिले वासियों में चर्चा का विषय है की विधायक सयम लोढ़ा द्वारा किसी भी विषय पर गंभीरता से लेने का अंजाम अच्छा ही होता है।

सिरोही राज्य की गौशाला को दिये जाने वाले अनुदान के लिये अभी संबंधित उपखण्ड अधिकारियो ने गौशालाओं का भौतिक सत्यापन नही किया है। लेकिन विशेष परिस्थितियो को देखते हुए एक माह का अनुदान तत्काल स्वीकृत किया है।

विधायक संयम लोढा ने 10 दिन पूर्व इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं पशुपालन सचिव डाॅ. राजेश शर्मा से आग्रह किया था।

लोढा ने इस संबंध में राहत सचिव सिद्धार्थ महाजन से बात कर कोरोना महामारी को देखते हुए गौशालाओं के पशुओ के चारे को आपदा राहत में शामिल करने का आग्रह किया था।

लेकिन अभी तक इसमें सहमति नही बन पाई। भारत सरकार को इसमें विशेष संशोधन कर अनुमति देनी चाहिये।

विधायक संयम लोढा ने बताया

कि अम्बिका गौशाला सेवा समिति जावाल को 357600 रूपये, श्री आदेश्वर गौशाला सेवा समिति कोलरगढ 1272000 रूपये, अर्बुदा गौशाला सिरोही को 781200 रूपये, श्री बालाजी गौशाला सेवा समिति वराडा 239400 रूपये, श्री भाग्यवती जीवरक्षा केन्द्र गौशाला दांतराई 248400 रूपये, श्री भारत माता गौसेवा श्रम समिति वडवज 2849400 रूपये, श्री भृगऋषि गौसेवा श्रम समिति वडवज 357600 रूपये, श्री चैदरा माताजी गौशाला सेवा समिति उड 366000 रूपये, श्री दत्तात्रेय गौसेवा श्रम समिति वडवज 345600 रूपये, श्री धनवन्तरी गौसेवाश्रम समिति वडवज 2923800 रूपये, श्री गणेश गौशाला सेवा समिति सिलदर 298800 रूपये, श्री गंगाधाम गौ सेवा समिति कृष्णगंज 248400 रूपये, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला संस्था कालन्द्री 227400 रूपये, गोपाल गौशाला समिति कैलाशनगर 221400 रूपये, गौपालन गौशाला खाराजोड मावल 364200 रूपये, श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला समिति नंदगांव 3145200 रूपये, जय अम्बे मां गौसेवा श्रम संस्थान गौशाला 308400 रूपये, जय सरेसी गौसेवा समिति रेवदर 229200 रूपये, श्री कामधेनु गौसेवाश्रम समिति वडवज 314400 रूपये, करणेश्वर महादेव प्राणी सेवा समिति मण्डवाडा 319200 रूपये, श्री काशी विश्वनाथ गौशाला सेवा समिति 337800 रूपये, श्री लीलाधारी गौशाला संस्थान मण्डार 384600 रूपये, श्री मुरलीधर गौसेवाश्रम समिति वडवज 349200 रूपये, श्रीरामजी गौशाला सेवा समिति पालडी एम 232200 रूपये, श्री रामकृष्ण गोपाल प्राणि सेवा समिति शिवगंज 2240400 रूपये, श्री रोकडिया हनुमानजी जान की गौशाला 322200 रूपये, श्री सदगुरू गौशाला सेवा समिति बडगांव 262800 रूपये, सुमति जीव रक्षा केन्द्र पावापुरी 4728600 रूपये, श्री सुरी प्रेम जीव रक्षा केन्द्र संस्थान परलाई 923400 रूपये, श्री सुरभि गौसेवाश्रम समिति वडवज 332400 रूपये, गौसेवा समिति लुणोल 293400 रूपये, श्री बाल गोपाल सेवा समिति माण्डवा सिरोही 218400 रूपये स्वीकृत किये है। यह सहायता बडे गोवंश एवं छोटे गोवंश की संख्या के आधार पर स्वीकृत की जाती है।

गौरतलब है कि सिरोही में अर्बुदा गॉशाला का कोई धनी धोरी नही है यहाँ की टैग लगी गाये बाजार में घूम रही है।गोशाला में सुखा चारा पड़ा है हरे चारे के लिए गोशाला की गाय तरसती है।नगर में नगर परिषद द्वारा जगह जगह बिक रहे चारे की बिक्री पे पाबंदी लगाई लेकिन गो ग्रास बिकती है पर अर्बुदा गॉशाला की हरे चारे को तरसती है।कियु की अर्बुदा गोशाला का प्रबन्धन जिला प्रशाषन अब तक सुचारू नही कर पाया है।अब देखना की विधायक द्वारा स्वीकृत अनुदान प्राप्त होने के बाद क्या अर्बुदा गॉशाला ओर गोवंश के का भाग्य बदलता है।

Categories