कोरोनावायरस

कोरोना वायरस के चलते महावीर जयंती पर पशुओं को चारा और गुड़ खिलाकर मनाई

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही कोराना वायरस से निपटने में लगातार लॉक डाउन के चलते जहां पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है

वही जैन समाज ने महावीर जयंती का पर्व अपने घरों में रहकर और गौशाला में जाकर मनाया गौशालाओं में युवक महासंघ और महावीर मंडल के तत्वाधान में मूक गोवंश को हरा भरा चारा खिलाया।

महावीर मंडल के अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया की इस त्यौहार को हम बड़ी धूमधाम से तो नहीं मना सकें लेकिन हमारे भाव तीर्थंकर भगवंत महावीर स्वामी के अहिंसा, करुणा ओर जीवदया के प्रति होने के कारण हमने सरल तरीके से गौशाला में 5 टोली हरा चारा डलवाया गया और 5 कट्टे गुड़ के डलवाए गए

इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में अनूप जैन विवेक शाह सुधीर मयंक कश्क, किट्टू और लाला और मीठालाल भंडारी भी मौजूद थे सहयोगी के रूप में कमलेश गुलाबानी ने अपना सहयोग पूरा पूरा दिया गया

यह चारा पीपल फॉर एनिमल्स और आदेश्वर गौशाला कॉलर गढ़ में वितरित किया गया आगे भी गोशालाओं ओर पीपल फ़ॉर एनिमल में आवश्यकतानुसार हरे चारे का वितरण होगा।

Categories