कोरोनावायरस

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस के आला अधिकारियों ने किया वाहन मार्च, आम मुनादी कर जनता को चेताया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही कोविड 19 कोराना वायरस के महाप्रकोप में सरकारी गाइड लाइन तोड़ स्वयं एवम दुसरो के जीवन से खिलवाड़ कर लोकडाउन की मूल भावना को तोड़ने वालों को चेताते हुए जिला पुलिस प्रशाषन ने नगर के प्रमुख मार्गों से वाहन मार्च कर जनता को चेताया ओर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन, आवश्यक कार्य हो तो ही मास्क पहिन कर बाहर निकलने,सब्जी और किराना व्यापारियों को भीड़भाड़ नही करने की चेतावनी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू, पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन, पुलिस उपअधीक्षक कोतवाली प्रभारी बुद्धाराम विश्नोई ओर यातायात पुलिस का दस्ता सम्पूर्णानन्द कॉलोनी, बस स्टैंड, सरजावाव दरवाजा, कुम्हार वाड़ा, विरचौक, नीलमणि चौक, नया वास, खोखा खेजरा, आवासन मण्डल, सानिवि कॉलोनी गोयली चौराहा इत्यादि नगर के प्रमुख मार्गों से अपने वाहनो से जनता को माइक से जागरूक करते हुए निकले और आम जन को कोराना प्रकोप से बचने की सावधानी में घर से बाहर नही निकलने की सलाह दी।

रास्ते मे जिन दुकानदारों ओर सब्जी विक्रेताओं के बाहर भीड़ भाड़ दिखी, ओर मास्क नही पहिन गुजर रहे बाइकरों को हड़काया।।

Categories