खास खबर

भटकता गोवंश हुआ घायल, मदद को नही पहुँची पशु संस्था

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

मोहल्ले वासियो की मदद से आखिरकार ट्रेक्टर में चढ़ा परिषद कर्मी ले गए आश्रय स्थल।।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही नगर परिषद में पशुपालकों के छोड़े गए ओर नगर में आहार के लिए भटकते गोवंश को अर्बुदा गॉशाला में आश्रय देने से जैसे नगर परिषद ने कन्नी काट ली है जिससे बेसहारा गोवंश गली मोहल्लों में भटक रहा है।

जिसे अर्बुदा गोशाला में शरण नही दी जा रही और किसी कारण वश पशु घायल ओर अधमरा हो जाये तो सिरोही नगर परिषद के पास घायल गोवंश को उचित तरीके से उपचार करवाने ले जाने की कोई व्यवस्था नही है।ऐसे ही एक मामले में आज प्रातः साढ़े नो नजे एक गाय सब्जी विक्रेता डाले गए खरबूजों के ऊपर रपटने से गाय गिर गई और उसकी टांग में फ्रेक्चर हो गया जिसकी सूचना राहगीरो ने जिला प्रशाषन, नगर परिषद ओर जन प्रतिनिधियों ओर जॉइंट डायरेक्टर पशु पालन विभाग को दी।तब पशुपालन विभाग के कम्पाउंडर ने दवाई ओर इंजेक्शन दिया।लेकिन घायल गौमाता कालका तपोवन के सरंक्षक के आवास के बाहर तड़पती रही और तेज धूप उसपे आ गई।उसके बाद पुलिस उप निरीक्षक मेहबूब अली ने नगर परिषद,कंट्रोल रूम पीपल्स फ़ॉर एनिमल को सूचना दी लेकिन कोई भी गोवंश के उपचार को नही आया।

करीब डेढ बजे मोहल्ले के मुस्लिम युवाओ ओर पशुपालन विभाग के लाला सिंघवी, समाज सेवी मकसूद भाई ने घायल गाय को धूप से छाव में ले जाने की मशक्कत की।इतने में हिन्दू के संयोजक ने घायल गाय की विपदा सोसल मीडिया में डाली तब एसआई नगर परिषद अनिरुध्द पुरोहित व प्रवीण माली ट्रेक्टर ओर सफाई कर्मियों के साथ पहुचे ओर कड़ी मशक्कत के बाद दर्जनों युवाओ ने मेहनत कर गोवंश को ट्रेक्टर पे लादा ओर पशु आश्रय स्थल पहुचाया।ओर मौके पे पहुचे डिप्टी डायरेक्टर ओ पी कोली ने घायल गाय का मुआयना किया और उसके पैर में फ्रेक्चर होने की बात कही।

उल्लेखनीय है की सिरोही नगर परिषद के भटकते गोवंश को अर्बुदा गोशाला में नही भेजा जाता और नगर परिषद में घायल ओर आफरा चढ़ने पर कोई भी गोभक्त संस्था उसके उपचार में आगे नही आती।

Categories