भूख से बेहाल नगर में भटकते गोवंश को अर्बुदा गोशाला पहुचाये जिला प्रशासन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
हरा चारा गोशाला में मिल सके इसका प्रबन्ध हो: हिन्दू वेव।।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही कोरोना वायरस के वैश्विक महाप्रकोप ओर लोक डाउन का असर मानव जीवन के साथ पालतू पशुओं, भटकते गोवंश पर सर्वाधिक पड़ा है और देवालयों के निकट जंगलों में आवास करने वाले वानरों पर पर सिरोही जिले के भामाशाहो ओर दानदाताओं ने योजनाबध्द तरीके से गोवंश,श्वान,ओर वानरों को आहार खिलाने की ठानी जिससे लोक डाउन में मूक पशुओं के भोजन पानी की व्यवस्था बन पाई।पर सिरोही नगर में भटक रहे गोवंश के चारे पानी में भले गोभक्त ओर दानदाता नगर के चारो ओर बिक रहे हरे चारे से उनकी भूख शांत करने का प्रयास करते हो पर झुंड बना के भोजन के लिये भटक रहे गोवंश में शक्तिशाली गोवंश हरे चारे पे अपना एकाधिकार समझता है और कमजोर गोवंश भूखा रह जाता है जिसकी अंतड़िया भी बाहर दिखाई देती है। और अर्बुदा गोशाला के गोवंश में गोवंश को नित रोज हरा चार मिल सके इसकी आज तक कोई ठोस योजना नही बन पाई है। विगत छह वर्षों में अर्बुदा गोशाला में जिला प्रशासन ओर नगर परिषद ने शहर के आवारा पशु जो अनेक जनो को चोट ग्रस्त भी कर चुके है और इंसानी क्रूरता के भी शिकार होते है उन्हें पकड़ कर गोशाला में ले जाया जाता तो नगर परिषद के पूर्व सभापति परपार्षद,पशुपालक ओर अनेक मामलों में पूर्व गोपालन राज्य मंन्त्री भी फोन करते और पशु पालकों के लिए छुड़वा देते इस फेर में अर्बुदा गोशाला को समृद्ध करने और हरा चारा उगाने या गोवंश को हरा चारा मिल सके यह नीति परवान नही चढ़ सकी।
हिन्दू वेव के जिला संयोजक ने जिला प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन,ओर अर्बुदा गोशाला प्रबंधन व सभापति से मांग करते हुए कहा कि नगर में भटकने वाले गोवंश को अर्बुदा गोशाला पहुचाया जाए और नगर में सड़कों और मुख्य चौराहो पर बेतरतीबी से चारा चराने के दौरान ट्रैफिक जाम होता है और गोवंश क्रूरता का शिकार होता है और अपनी पाशविकता में आम जन को घायल करता है इससे गोवंश ओर आम जन दोनो को बचाया जाए अगर नगर में गोवंश नही भटकेगा तो दानदाताओं ओर गोभक्तो को दिया जाने वाला चारा अर्बुदा गौशाला पहुचेगा ओर उचित प्रबन्धन होने पर अर्बुदा गोशाला राजस्थान की उन्नत गोशालाओं में शुमार होगी।
शहर में भटकते गोवंश बाबत भाजपा पार्षद मणि देवी ने कहा कि ठाकर बावसी मार्ग ओर नगर में गोवंश पशुपालकों का छोड़ा गया है और सड़कों पे चारा डाले जाने पर आए दिन जनता को असुविधा होती है।नगर परिषद प्रशासन को सूचना दे तो सुनवाई नही होती।