कहां गए प्रवासी नेता, प्रवासी राजस्थानी कि कौन लेगा सुघ
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
प्रवासी राजस्थानियों की सुध ले राजस्थान सरकार और प्रवासी नेता : हिन्दू वेव
रिपोर्ट हरीश दवे
हजारो प्रवासी देश भर में फंसे हुए, कोरोना पॉजिटिव भंवर गांधी की हॄदय विदारक आप बीती पर संज्ञान ले सरकार।
सिरोही कोरोना वायरस प्रकोप को रोकने में लोक डाउन का पालन जिले से बाहर रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों ने जो जहाँ थे वहां पर ही रहे का अक्षरसः पालन किया।जिसमें प्रवासी राजस्थानी उधोग पति,व्यापारी जो वहां स्थाई बसे हुए है उंन्हे तो सिर्फ कोरोना से बचाव करना है पर जो छात्र,मजदूर,पर्यटक प्रवासी जो अन्य राज्यो में फंसे हुए है।उनकी हालत अत्यंत त्रासद हो चुकी है। हालांकि राजस्थान सरकार के सीएम अशोक गहलोत ने भारत सरकार को पत्र लिख अन्य राज्यो में फंसे प्रवासियों को राजस्थान लाने की अनुमति मांगी और विधायक सन्यम लोढा ने भी पीएम सीएम व ट्वीट कर प्रवासी राजस्थानियों को उनके घर तक लाने को पत्र लिखा है।
केंद्र सरकार में भाजपा के जन प्रतिनिधि ओर प्रवासी नेता इस बाबत आवश्यक प्रबन्ध करवाने में असहज साबित हो रहे है।और प्रवासी राजस्थानी मजदूर,छात्रों की सुनवाई करने वाला कोई नही है।उधर आज सोसल मीडिया में सिरोही निवासी अहमदाबाद न्यू क्लॉथ मार्किट के व्यापारी भंवर गांधी जो जिले के सम्मानित दानदाता ओर भामाशाह है और अहमदाबाद में कोरोना फाइटर के रूप में कार्य कर रहे थे और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उपचार के लिए सिविल अस्पताल अहमदाबाद में भर्ती हुए और वहां की व्यवस्थाओं का जो वर्णन किया वो हॄदय विदारक है।
इसी अस्पताल में अन्य 25 पॉजिटिव का दुखड़ा हमे सोचने पर मजबूर करता है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कि पीएम मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह के गृह राज्य गुजरात मे कोविड अस्पताल के ये हालात हमे सोचने पर मजबूर कर देते है।"सिरोही वाले"पीएम मोदी ओर सीएम गहलोत से मांग करता है।
जो प्रवासी राजस्थानी कोरोना पॉजिटिव देश के अन्य राज्यो में फंसे हुए है।और कोविड हस्पताल में इलाज करवा रहे है और कोविड हस्पताल कही भी हो और मरीजो को वहाँ असुविधा हो रही हो उनका त्वरित न्याय किया जाए।हिन्दू वेव के जिला संयोजक ने नेशनल अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी,सांसद देवजी पटेल,चुनावो के दौरान प्रवासी राजनीति का दम्भ भरने वाले प्रवासी नेताओ से सवाल किया कि एक सिरोही के कोरोना पॉजिटिव व्यापारी ओर अन्य 25 की अहमदाबाद के प्रमुख सिविल हॉस्पिटल की इस बदहाली पर भारत सरकार से कारवाई करवाये ओर जो प्रवासी राजस्थानी जो अन्य प्रदेशों में फंसे हुए है जब चुनाव राजस्थान में आते हैं तो प्रवासी नेता तो कई सभा करने या चुनाव में भाग लेने तो सिरोही जिले में आ जाते हैं लेकिन आज की स्थिति को देखते हुए उंन्हे सिरोही जिले में पहुचाने सक्रिय प्रवासी नेता अहम भूमिका निभाएं।