कोरोना योद्धाओं को परीडा व गौरेया हाउस भेट कर सम्मान व हौसला बढाया : एसडीएम भागीरथ राम चौधरी
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही एक व्यक्ति एक व्यक्ति "गौरेया आओ ना" संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के नेतृत्व में टीम पहुची उपखंड कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय परिसर में परीडे बांधे।
कार्यक्रम में एसडीएम भागीरथ राम चौधरी व तहसीलदार रणछोड़ लाल ने परीडो में पानी भरा, कर्मचारी से नियमित पानी डालने का आग्रह किया, कहा कि लाकडाऊन में लगाकर मिशन पर्यावरण व गौरेया संरक्षण व मुक प्राणियों की सेवा सहारनीय बताया, आज देश में कोरोना महामारी का कोहराम मचा हुआ साथ ही सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनना अनिवार्य बताया, मानव सेवा के साथ पशु पक्षियों की सेवा भी जरूरी है आमजन से अपील कि विलुप्त गौरेया संरक्षण के वेस्ट वस्तुओं का उपयोग कर, घरों में रहकर गौरेया हाऊस लगाये।
कार्यक्रम में सोम प्रसाद साहिल पौधा मिशन के करण कुमावत ने कहा कि गर्मी लगातार बढ़ रही इसलिए लोग घरों के ऊपर व पेड़ों पर परीडे बांधे नियमित साफ सफाई भी करे विडियो के माध्यम से वेस्ट वस्तुओं के गौरेया हाउस में गौरेया निवास करती है उसकी भी जानकारी दी प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।
एक व्यक्ति एक पौधा मिशन पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व उनकी टीम ने उपखंड कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत कोरोना योद्धाओं के रूप में, शचिन्द शर्मा, मोहब्बत शकील, विनोद कुमार, चंदन सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, व तहसीलदार कार्यालय से चंपालाल खण्डेलवाल, मोहब्बत रफीक शेख, शंकर लाल चौहान, रामसिंह चौहान, ईदरीश खान उमेश गोयल भरत रामनानी, सुरेन्द्र सिंह, भुरा राम चौहान,गेनाराम मीणा, परबत सिंह राणावत, हंसा राम, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार, आशिष कुमार, अमृत परिहार स्वागत कर सम्मान के रुप विलुप्त गौरेया को बचाने के परीडा व गौरेया हाउस भेट कर उनका सम्मान कर हौसला बढाया।
कार्यक्रम में एसडीएम भागीरथ चौधरी व तहसीलदार रणछोड़ लाल, सोम प्रसाद साहिल, उमेश गोयल, प्रदीप सिंह व पौधा मिशन के करण कुमावत, राजेश कुमावत, रमेश कुमावत, पुरण कुमावत, गणेश मीणा व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत उपस्थित रहे।