By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही कोरोना वायरस के महाप्रकोप को रोकने में जिले की जनता, जिला प्रशाषन ओर दानदाता युध्द स्तर पे जुटे हुए है और जिले के दानदाता भामाशाहो ने जरूरत मन्दों की सेवा हो या चिकित्सा विभाग में उपकरण पहुचाने हो सराहनीय योगदान दिया है। कोरोना वायरस में जरूरत मन्दों को मदद पहुचाने के अलावा आबूरोड में विनोद परसरामपुरिया सेवा संस्थान द्ववारा 100 फेस शील्ड डीटीओ मनीष शर्मा को हैंडओवर की गई तथा 50 अन्य फेस शील्ड चिकित्सको, ड्यूटी पे तैनात पुलिस के जवानों को सोपे गए।
संस्थान के अध्यक्ष अरुण परसरामपुरिया ओर निवर्तमान जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने अपने आवास में स्वयं हाथों से ये फेस शील्ड बना आम जन ओर महिलाओ को भी संदेश दिया की हम लोक डाउन नियम का पालन करते हुए कोरोना को हरा सकते है और अगर घर मे सिलाई मशीन हो तो हम फेस मास्क भी बना सकते है फेस शील्ड भी बना सकते है जिन्हें पहिनना कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने में पहली उपयोगी सावधानी है।