सिरोही खाखर वाडा में कोराना वायरस का चौथा पॉजिटव मिला
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
मुख्यालय के कोविड आइसोलेशन ओर कवारेंटन वार्ड में मरीजो कि सुविधाओ में कमी ,वार्ड में मौजूद दर्द अपने परिजनों को शेयर करते विपदा।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही जिले प्रवासियों के लाखों की तादाद में जिले से गुजरने ओर हजारो की तादाद में देश के अन्य राज्यो से जिले के मूल निवासी ओर मजदूरों के पहुचने होम कवरेन्टीन होने के साथ जिले लगातार चौथे दिन कोरोना का चौथा मामला प्रकट हुआ।
कोरोना पॉजिटिव पाए इस व्यक्ति का यात्रा वृतांत मुम्बई महानगर से है और इसके साथ बाड़मेर जिले के भी 9 लोग सहयात्री थे।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि पिंडवाड़ा तहसील के खाखरवाड़ा गांव में चौथा कोरोना संक्रमित पीड़ित सामने आया है। ये युवक 3 मई को मुम्बई से यहां आया है।ओर इसके साथ आये हुए व्यक्तियों की डिटेल मावळ चेकपोस्ट पर होगी।
पिंडवाड़ा तहसील के सरूपगंज कस्बे के निकट खाखर वाड़ा में कोराना पॉजिटिव मिलने की खबर से पृरे इलाके में चिंता की लकीरें है और आम जन अज्ञात संक्रमण के अंदेशे में सावधान ओर सतर्क हो रहा है।जिला प्रशाषन ने खाखर वाड़ा से निर्धारित परिधि में निषेधाज्ञा लगा दी है।उधर सिरोही के राजकीय कोविड 19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड,ओर कोलेज में बने वार्ड में दाखिल जनो को पीने के पानी मे भारी असुविधा होती है।एवम महिला पेशेंट रात्रि में कोई महिला नर्स ओर महिला पुलिस नही होने से दिक्कत महसूस करती है।
सिरोही गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नवा खेड़ा गांव से मिला कोराना पॉजिटिव उपचार रत है। दूसरा हाल ही में एक और नया पॉजिटिव केस आया है तो चिराग ने डॉक्टर को कॉल करके बोला कि सर यहां पर पानी के 2 कैन दिलवा दीजिए अलग-अलग वह भी उस में से पानी पिएगा मैं मेरे कैन से पानी पियूंगा तो वहां के डॉक्टर बोल रहे हैं सिर्फ गवर्नमेंट हॉस्पिटल के कि यहां पर कैन की व्यवस्था नहीं है हम आपके लिए जितना कर रहे हो उतना ही होगा और आप एक ही कैन में से पानी पियोगे और चिराग ने बोला कि सर मेरे अंदर कोरोना के कोई लक्षण है नहीं आप प्लीज ऐसा मत करिए बिना फालतू की बात बिगड़ जाएगी तो डॉक्टर मना ही बोल रहा है कि हम आपके लिए कोई रास्ता नहीं कर सकते हम आपको खाली छोटे से पानी की बोतल दे सकते हैं आप उसमें से ही पानी पिएंगे वह भी दोनों एक ही ट्रेन में से दोनों अगर एक को करो ना है और अगर 1 को नहीं है तो दोनों को हो जाएगा मेरी हाथ जोड़कर विनती है आप व्यवस्था कराइए इस वायरल ऑडियो में कोरोना पॉजिटिव दर्दी अपनी पीड़ा बया कर रहा है।पूर्व में विधायक संयम लोढा ने कोविड चिकित्सलाय ओर महाविद्यालय के कोविड वार्ड में दौरा किया था।तब कमरे देख उन्होंने कहा था कि कम से कम ऐसा तो बनाओ की हॉस्पिटल का कमरा दिखे
।वही जिला कलेक्टर ने भी पूर्व में मीडिया द्वारा ध्यान में लाने पर आइसोलेशन वार्ड में व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए थे।कोराना वायरस एक संक्रामक बीमारी है जिसमे पॉजिटिव पाए दर्दी जल्दी ठीक भी होते है।और वो कोविड 19 अस्पताल या क्वेरण्टेन सेंटर में हो तो पानी, भोजन,शौचालय,हवा पानी और सुरक्षा में बेहतर प्रबंधन चिकित्सा तन्त्र को देना चाहिए।
और केंद्र सरकार को भी अपनी घोषणा के मुजब हर जिले में 5000 बेड के कोविड अस्पताल बनाने चाहिए।