सिरोही पँचायत समिति के ग्राम तवरी में 3, ग्राम हालीवाडा में दो, ग्राम डोडुआ में एक व मांडवा हनुमान जी के नजदीक एक तथा शिवगंज तहसील के ग्राम कैलाश नगर में एक केस कोराना वायरस का पोजिटिब पाया गया।
जिले में अबतक कोरोना के 22 केस पॉजिटिव पाए गए जिसमे सिरोही जिले में कोरोना पोजिटिब संक्रमित
सिरोही वाले कि जनता से अपील है कि अभी तो 358 केस की रिपोर्ट आना बाकी है।जिला भारी विस्फोटक स्तिथि में संक्रमण के खतरे में बैठा है और जिले में असली लोक डाउन का समय अब है।सोच समझ कर बाहर निकले।और जिला प्रशाषन को भी सब्जी,रिकशा, किराना दुकान,कालाबजारी में तम्बाकू गुटका बेचने वालों और ज्यादा जनता के संपर्क में आने वाले व्यवसायियों की भी कोराना जांच करवानी चाहिए।और जो प्रवासी भाई बाहर से अपने होम वतन आये है और कवरेन्टीन हुए है।वो बेमतलब स्वयं की सुरक्षा और दूसरे की सेहत की सुरक्षा को देख 14 दिन घर से बाहर न आवे ओर खुद की सेहत का भी ख्याल रखे।