डोडुआ कर्फ्यू क्षेत्र के संपूर्ण सीमाओं का अवलोकन कर सभी रास्ते हैं को बेरी कटिंग वह जेसीबी के माध्यम से बंद कर दिया गया
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही के समीप डोडुआ गांव में कोरोना मरीज के पॉजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू क्षेत्र घोषित करने के कारण ग्राम पंचायत डोडुआ वह जिला प्रशासन ने कालंद्री से डोडुआ और सिलवियाऔर डोडुआ मामा वाली से डोडुआ से सिरोही जाने वाले अथवा बराल से डोडुआ आने वाले कच्चे मार्ग को भी जेसीबी के माध्यम से बंद कर दिया गया है जाने वाले सभी मार्ग सील कर दिया गया है
ग्राम पंचायत डोडुआ के सरपंच गिरजा कुंवर व शिवगंज कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन भवानी सिंह देवड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी चंदूलाल डोडुआ के पटवारी जेठू सिंह राजस्व निरीक्षक शंकरलाल उपसरपंच घनश्याम सिंह देवड़ा डोडुआ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ डोडुआ के पुलिस बीट प्रभारी मोहनलाल मैं कर्फ्यू क्षेत्र के संपूर्ण सीमाओं का अवलोकन कर जेसीबी के माध्यम से सभी रास्ते हैं को बेरी कटिंग वह कच्चे मार्ग पर गड्ढे खोदकर अवरोध किया साथी इस अवसर पर रेवदर पुलिस उप अधीक्षक पाऊं लाल मीणा कालंद्री पुलिस थाना के थाना प्रभारी प्रभु राम ने कर्फ्यू क्षेत्र के दौरा कर ग्राम पंचायत के पदाधिकारी गण वह ग्राम पंचायत के सरपंच से संपर्क कर गांव की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की
कर्फ्यू क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को भी निर्देश प्रदान किया डोडुआ ग्राम पंचायत के अधीन डोडुआ गांव में चिकित्सा विभाग वह आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी व शिक्षकों ने डोर टू डोर सर्वे कार्य कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दी ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता में गांव के समाजसेवियों का कहा के ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करने हेतु हमेशा आगे बढ़कर कार्य करें साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बाहर से आए सभी प्रवासियों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया डोडुआ के आइसोलेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया गया डोडुआ गांव के सरपंच गिरजा कुंवर ने सभी ग्रामीणों से निवेदन किया जो भी ग्रामीण प्रवासी बंधु बाहर से आए उनकी सूचना जरूर चिकित्सा विभाग वह ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन को देवे