कोविड 19 टेस्टिंग लेब के रिनोवेशन को लेकर विधायक लोढा ने किया अर्बन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
25 मई तक लेब का कार्य पूरा होगा
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सिरोही पर बनने वाले एन कोविड-19 टेस्टिंग लैब के भवन परिवर्धन (रिनोवेशन) कार्य शुरू कर दिया गया हैै। इसका निर्माण अति आवश्यक आधार पर किया जा रहा है इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 13 लाख 17 हजार 15 रुपए का 18 मई को कार्य आदेश जारी कर दिया है। संवेदक द्वारा यह कार्य 25 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। यह जानकारी विधायक संयम लोढ़ा ने दी।
लोढ़ा ने बताया कि राज्य सरकार ने कार्य आपात परिस्थितियों का होने के कारण आरटीपीपी रुल्स 2013 के नियम 3 के तहत बिना निविदा आमंत्रित किए एकल स्त्रोत से विध्यमान बाजार दर विशलेषन के आधार पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के अनुमोदन से कार्य विभागीय बीएसआर 2019 दर पर अनुमद किया गया।
लोढ़ा ने बताया कि लैब में 132 वर्ग फुट का सैंपल कलेक्श कक्ष, 132 वर्ग फुट का रिपोर्टिंग कक्ष एवं 28-28 वर्ग फुट के दो डामिंग एवं डॉकिंग कक्ष, 126 वर्ग फुट के दो लाईसिस कक्ष, 140 वर्ग फुट का आरएनए एक्सटेक्शन कक्ष, 112 वर्ग फुट का आरएनए एडीशन कक्ष, 132 वर्ग फुट का एम्लीकेशन कक्ष, 108 वर्ग फुट का मास्टर मिक्स कक्ष, 156 वर्ग फुट का स्टेलाइजेशन कक्ष एवं 156 वर्ग फुट का स्टोर के सिविल कार्य 7 दिन में पूरा किया जाएगा।
जोधपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा 1 करोड 38 लाख के चिकित्सा उपकरण लगाए जाएंगे। इस मौके पर जिला चिकित्सा के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दर्शन ग्रोवर, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार, सिरोही ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक विवके, अधिशासी अभियंता स्वरूपराज खोरवाल, सहायक अभियंता मदन सिंह, जिला डेयरी समिति सदस्य मुख्तियार खान उर्फ बाबू खान उपस्थित थे।