सिरोही जिले में कोरोना प्रकोप विस्फोटक स्तिथि, अब तक हुए 69 केस पॉजिटव, जिला कलेक्टर ने लोक डाउन 4.0 की पालना में जनता से की अपील
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
जिला मुख्यालय में प्रातः 6 बजे से उडती सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जिया।
रिपोर्ट हरीश दवे
जिला प्रशाशन ने नही बरती सख्ती तो बन सकती भयावह स्तिथि।
सिरोही वैश्विक महामारी कोराना वायरस का विकराल प्रकोप लोकडाउन 4 के दौरान सिरोही जिले में गहराता जा रहा है।आज मध्य रात्रि तक जिले 17 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद उन इलाकों में कर्फ्यू लगा कंटेंटमेन्ट क्षेत्र घोषित कर आवा जाही जिला प्रशाषन द्वारा रोक दी गई एवं निषेधाज्ञा लगाई है। जिले में दोपहर तक 13 व शाम को चार नए संक्रमितों के मिलने के बाद कुल आंकड़ा 65 तक पहुंचा
वही मध्यरात्रि में यह आंकड़ा 69 तक पहुच गया।जिसमें चार मरीज उड़, जावाल, वराल, तवरी के पोजिटिब पाए गए।
जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की विस्फोटक स्थिति रही। मंगलवार को एक ही दिन में कुल संक्रमितों की संख्या अब 69 हो गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को शिवगंज तहसील के अंदोर में 2, सिरोही के जामोतरा में 4, शिवगंज के छावनी क्षेत्र में 1, एक यूपी बनारस निवासी जिसकी मृत्यु हो गई, सिरोही के आदर्श नगर में 1, रेवदर तहसील के दांतराई में 2, सेलवाड़ा में 1 व असावा में 1तथा जावाल,उड़,तवरी,वराल में नये संक्रमित मिले। देर शाम व रात्रि आई रिपोर्ट में चार चार नए संक्रमित मिले। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से औसतन चार सौ साढ़े चार सौ सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। प्रवासियों की आवक के साथ ही सैंपल भी ज्यादा जांच के लिए भेजे जाएंगे। आगामी दिनों से करीब पांच सौ सेंपल प्रतिदिन जांच के लिए भेजे जाएंगे। इधर चिकित्सा महकमे ने डोर टू डोर सर्वे को बढ़ा दिया है और सुरक्षा व्यवस्था को भी खास तवज्जो के साथ बढाया जा रहा है। सिरोही में कुल सेंपल 3 हजार 676 लिए गए। 2 हजार 511 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। 1094 की रिपोर्ट बाकी है। दो रिपीट पॉजिटिव आए। कुल संक्रमितों की संख्या 69 रही।उधर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने भी आम जनता को अपील कर आव्हान किया और लोक डाउन 4 की गाइड लाइन की पालना के निर्देश दिए ।जिला मुख्यालय के नगर परिषद के पेराफेरी बेल्ट मांडवा में गत दिनों कोराना पॉजिटिव मिलने के बाद आदर्श नगर से एक कोराना पॉजिटिव ओर मिलने के बाद नगर वासी भी चिंता की लकीरों में घिर गए है और जो पॉजिटिव प्रवासी मिले है वो होम कवरेन्टीन के बाद अनेक जनो के संपर्क में भी आये हुए हो सकते है।कोराना प्रकोप के लोक डाउन 1 से 4 तक जिला मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने में जनता बेपरवाह है।या मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उडती धज्जियो में प्रशाषन जिम्मेवार इसका आभास सामान्य जन को नही लग पा रहा है।लोक डाउन 4 में केंद्र और राज्य सरकार ने अनेक छूट दी है और कई बंदिशें यथावत रखी है और शाम सात बजे से सुबह शाम बजे तक निषेधाज्ञा लगाई है तथा छोटी दुकानों में 2 ओर बड़ी दुकानों में 5 जन को आने की छूट दी है।पर सुबह 6 बजे से 3 सब्जी विक्रेताओं द्वारा नगर परिषद की भूमि पर मुख्य मार्ग ओर गलियों में सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जिया उडती है।और दिन भर सदर बाजार से नगर परिषद तक अवैध पार्किंग एक दूसरे से सट कर खड़ी लोरियों,फ्रूट सब्जी विक्रेता भी अपनी जान जोखिम में डाल संक्रमण के खतरे में भले रोजगार चलाते हो पर इस दौरान आम जन के लिए चलने की जगह सड़क पर नही है।पृरे मार्ग पे भटकते आवारा पशुओं ओर अवैध पार्किंग में आम जन महिला सीनियर सिटीजन जो सोसल डिस्टेंसिंग की पालना करना चाहता है पर जो स्तिथि यहाँ के नगर परिषद क्षेत्र में बनी है,ओर सोसल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने में सीआई बुद्धाराम विश्नोई हर सम्भव प्रयत्न करते हो और पुलिस प्रशाषन चालान की कारवाई करता हो।पर समाज सेवी ओर विभिन्न व्यवसायिक संगठन और राजनीतिक दवाब के चलते जिला पुलिस प्रशाषन जिला मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने के जिम्मेवार तत्वों पर कार्रवाई करने से कतराता है।जिला मुख्यालय पर आस पास के गावो से रिकक्षा में सब्जी खरीदने भी सब्जी विक्रेता आते है और रिकशा चालक भी सवारी मिलने पर बिना अनुमति के सरपट दौड़ते है तथा बस स्टैंड ओर हॉस्पिटल के बाहर डेरा जमा के रहते है।जिला प्रशाषन को अब ध्यान रखना होगा कि अनेक स्थानों पर कोराना वायरस में होम कवरेन्टीन ओर पॉजिटिव पाए जन भी पूर्व में घूमते पाए गए है जिनसे संक्रमण का खतरा गहरा सकता है।जिसके लिए जिला प्रशाषन को दुकानदार,सब्जी विक्रेता,दूध विक्रेता,रिक्शा चालक ओर जो लोग अपने कार्यो से अत्यधिक जनो के संपर्क में आते है उनकी कोराना जांच करवानी चाहिए।अब जिले में जिला प्रशाषन ने सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने के ज़िम्मेदार जनो पर सख्त कार्रवाई नही की तो रेड जोन में आये जिले की स्तिथि विस्फोटक हो सकती है।और जिला मुख्यालय के कोविड हॉस्पिटल में पॉजिटिव मरीजो के रखने की व्यवस्था और बेड भी बढ़ाने चाहिए।आज रात्रि में कोराना के 4 पॉजिटिव मरीजो को राजकीय महाविद्यालय में बने कोविड वार्ड में रखने को लेकर एसडीएम कोविड हस्पताल पहुचे ओर महाविद्यालय के एक हाल ओर कमरे को चिकित्सा महकमे ने साफ करवाया और पोजिटिब मरीजो को रखने की व्यवस्था की उधर कोलेज ओर अस्पताल के पीछे दलित बस्ती आई हुई है और वहा इन इमारतों की चारदीवारी भी टूटी हुई है।जिस वजह से आवारा पशु ओर कुत्ते भी वहां मंडराते रहते है और कोराना पॉजिटिव मरीजो को रखने के दौरान बन रही स्तिथियों को देख वहां के निवासी भी दहशत में है।जिसको लेकर जिला प्रशाषन को राजकीय महाविद्यालय के कवरेन्टीन सेंटर की मौजूदा हालात में ओर सुधार करने की दरकार है।