प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाडीव में कोविड-19 इंटेसिव स्क्रीनिंग एवं मास टेस्टिंग मोबाईल वेन का शुभारंभ
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयम लोढा, प्रभारी विष्णु चरण मलिक व जिला कलक्टर की मौजूदगी में 26 सेम्पल लिए गए।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाडीव में कोविड-19 इंटेसिंव स्क्रीनिंग एवं मास टेस्टिंग मोबाईल वेन का शुभारंभ किया जाकर सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा, कोविड-19 जिला प्रभारी विष्णु चरण मलिक व जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की मौजूदगी में 26 सेम्पल लिए गए।
विधायक संयम लोढा ने कहा कि इंटेसिंव स्क्रीनिंग एवं मास टेस्टिंग मोबाईल वेन के माध्यम से सेम्पलिंग कार्य त्वरित गति से हो पाएगा, जिससे संक्रमण की रोकथाम में काफी सहायता मिलेगी।
विधायक लोढा ने बीसीएमओ सिरोही डाॅ. विवेक जोशी, पाडीव पीएचसी के प्रभारी डाॅ मेहुल चैधरी, ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों व ग्राम रक्षक दल के सदस्यों से कोविड-19 के संदर्भ में जानकारी ली एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों से मिले।
विधायक लोढा ने ग्राम पाडीव में होम आईसोलेशन में रह रहें व्यक्तियों से उनके घरों में जाकर सम्पर्क किया और कुशलछेम पूछी साथ ही किसी भी समस्या में हर संभव मदद का आश्वासन दिया । उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहें व्यक्तियों को मास्क लगाकर रहने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम पाडीव में कोविड-19 जिला प्रभारी विष्णु चरण मलिक, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन, तहसीलदार सिरोही प्रवीण रत्नु ने होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से सम्पर्क कर उन्हे कोविड-19 अन्तर्गत निर्धारित प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करने का आग्रह किया गया ।