By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
बीजेपी बोर्ड पर आरोप है 50 करोड़ के घोटालो का
सिरोही । विधायक संयम लोढ़ा ने नगर परिषद में 50 करोड़ के घोटालों के आरोप बीजेपी के बोर्ड पर लगाए थे और चुनाव में वायदा किया था कि वे जीते तो इन घोटालों को खुलवा कर दोषी लोगो को जेल भिजवाएंगे।
विधायक बनने के बाद उन्होंने घोटालो की जानकारी लेना शुरू किया और एक के बाद इन घोटालो की परतें उखाड़ रहे है और इसी कड़ी में चर्चित खसरा न 1221 में बने नियम विरुद पट्टे के मामले में नगर परिषद के आयुक्त शिवपाल सिंह पुरोहित के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार पुरोहित ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट देकर कहा कि वर्ष 2014 में तत्कालीन आयुक्त लालसिंह राणावत ने नियमो के विपरीत चुन्नीलाल बी माली को 300 वर्गगज की जगह 1633 वर्गगज का पट्टा बनाकर देकर राजकीय भूमि को खुर्द बुर्द कर राजस्व का भारी नुकसान किया । इस पट्टे पर सभापति के हस्ताक्षर नही है और आयुक्त ने एकल हस्ताक्षर से ही पार्टी को पट्टा दे दिया।
पुलिस ने 27 मई 20 को मामला भादस की धारा 420,467,471 व 120 बी में दर्ज कर जांच उप निरीक्षक नवाब खां को सोपी है।
इससे पहले इसी थाने में जेल की चार दिवारी का पत्थर खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज हुआ है ।