कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही मंडार के निकटवर्ती बांट गाँव गुजरात बॉर्डर सीमा पड़ता हैं ,यहां जब से लॉक डाउन हुआ प्रवासियों का आवागमन निरन्तर जारी हैं
इस कोविड-19 महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए प्रधानाचार्य अनिल कुमार के नेतृत्व में कोरोना टास्क फोर्स का गठन किया गया, जोकि अपनी सेवा दे रहे है
जिसमें चिकित्सा अधिकारी ड्रा. गजेंद्र व्यास, भूतपूर्व सरपंच ललित भाट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जगदीश रावल, गोतम लाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहें।
कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान
आज भील कमेटी बांट द्वारा कोरोना वॉरियर्स (योद्धाओ) का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रधानाचार्य अनिल कुमार, विद्यालय स्टाफ ,आँगवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता, सावस्थ विभाग डॉ. गजेन्द्र व्यास, स्वयं सेवकों व एजुकेट गर्ल्स संस्था के टीम बालिका प्रकाश कुमार सहित कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मोहनलाल, प्रकाश, नारायण लाल, पिंटू, सोनाराम, वियाराम, कीर्ति, शंकलाल, सोमाराम, देवाराम, प्रकाश राज, भूतपूर्व सरपंच हंजा देवी, भारती, संगीता, चंद्रिका सहित भील युवा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहें।