सिरोही ज़िला प्रवासी जैन समाज ने जन्मभूमि सिरोही जिले में कोरोना सहायता में उपलब्ध कराये 10000 (दस हज़ार) कोरोना टेस्ट VTM किट...
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सांसद श्री देवजीभाई पटेल व विधायक श्री संयमजी लोढ़ा एवं ज़िला कलेक्टर श्री भगवतीप्रसादजी एवं ज़िला प्रशासन सिरोही ने विशिष्ठ सहायता हेतु किया अनुरोध...
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही ज़िला प्रवासी जैन समाज ने अपनी जन्मभूमि देवनगरी ज़िला सिरोही में कोरोना महामारी की वैश्विक आपदा के चलते लोकडाउन होने से श्रमिकों व प्रवासियों ने अपने वतन लोटने का मन बना दिया.लोग जेसे तेसे पेदल. ट्रक. साइकिल. बाइक. से लोटने लगे। व्यवस्था की गईं बसो व ट्रेनो द्वारा भर भरकर अपने वतन गाँवो तक पहुँचायें गये।
हज़ारों की संख्या में सिरोही जिले में पहुँचे। ज़िला प्रशासन ने उत्तम व्यवस्था उनकी खाने -पीने की , टेस्ट करने की , कॉरेनटाईन करने की सब की गई परंतु कोरोना टेस्ट वी टी एम किट व्यवस्था आवश्यकतानुसार पूर्ति नहीं होने से श्रमिकों व प्रवासियों का टेस्ट समय पर नहीं हो रहा था व उन्हें इस वजह से काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
यह सब देखकर हमारे लोकप्रिय सांसद व लोकप्रिय विधायक एवं ज़िला कलेक्टर महोदय ने तुरंत सम्पर्क करके घटना से अवगत कराया। सिरोही ज़िला प्रवासी जैन समाज के सदस्यों एवं जैन समाज को अपने वतन की पुकार सुनकर सबका ह्रदय व्याकुल हो गया.आँखें नम हो गई।
संयोजक : श्री सिरोही ज़िला प्रवासी जैन समाज
उसी वक़्त सिरोही ज़िला प्रवासी जैन समाज के संगठन द्वारा बीड़ा उठाते हुए सिरोही जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु जनहितार्थ सिरोही ज़िला प्रवासी जैन समाज , संगठन द्वारा 10000 (दश हज़ार) वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया किट VTM DECRON FOR THROAT & NASAL SWAB की भारी संख्या में विशिष्ठ सहायता के लिये जनप्रतिनिधियो एवं ज़िला प्रशासन के अनुरोध पर श्री ज़िला कलेक्टर सिरोही एवं जिला स्वास्थ्य विभाग सिरोही से अप्रूव्ड करवाकर उपलब्ध करायी गई।
तत्पशात श्रीमान ज़िला कलेक्टर महोदय को सुप्रद् की गई।
मानव सेवा - पशुसेवा - जीवदया - खाद्य सामग्री किट - फ़ूड पेकेट वितरण करने में सिरोही ज़िला प्रवासी जैन समाज ने अपनी आगेवानी लेकर हमेशा अहम भूमिका निभाता आ रहा है।
हम आज हमसे जुड़े इस अभियान में समस्त लाभार्थीओ का अंतर की गहराइयों से सभी का आभार व्यक्त करते हे साथ ही ख़ूब ख़ूब धन्यवाद देते हुए साधूवाद देते है।