By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
मुख्य चिकित्सालय में इलाज नहीं और सर्प दंश कि शिकार बच्ची कालन्द्री में हुआ ईलाज है
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | रेवदर सीएचसी में सर्प दंश की शिकार बच्ची को प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरोही जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी चिकित्सालय में रेफर किया लेकिन मुख्यालय के रेफेर हॉस्पिटल से सिरोही से मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर किया जबकि कालन्द्री सीएचसी में डाॅ सुमेरसिह भाटी ने तत्काल ईलाज प्रारंभ किया और फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य और स्वस्थ हैं।
यह गरीब और बीपीएल विधवा औरत की मात्र 6 वर्षिय बच्ची हुई सर्प दंश का शिकार सोनू प्रतापसिंह धाण की बच्ची है।
अब बड़ा सवाल उठता है कि जिला मुख्यालय पर विशेषज्ञ और स्पेशलिस्ट चिकित्सक होते हुए भी अन्यत्र रेफर किया तो फिर कालन्द्री में ठीक कैसे हुई बच्ची ऐसे ही अनेक मामले मरीजो के साथ हो रहे है।भले राजकीय चिकित्सालय कोरोना के खिलाफ संघर्ष युद्ध स्तर पे कर रहा हो पर अन्य मरीजो के स्वास्थ्य और इलाज में सुविधा सुलभ तरीके से मिल जाएगी यह तो उन नुमाइंदों को तय करना है जो जनता का हितेषी होने का दम्भ भरते है।