माघ पूर्णिमा के अवसर पर लगाये चुग्गा ओर जल पात्र, भैरव मित्र मंडल के युवाओ का प्रयास।
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज, सिरोही के तत्वावधान में श्री भैरव मित्र मण्डल, सिरोही द्वारा ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के अवसर पर सिरोही शहर मे एवं आसपास के स्थान जैसे आम्बेश्वर महादेव, पिपलेश्वर महादेव, देरी मोमाधणी, सारणेश्वर महादेव गौशाला आदि स्थानो पर गौ माता को रजगा, बन्दर को चना-गुड, स्वान के लिए बिस्कुट, पक्षु-पक्षियों को अनाज आदि वस्तुऐ खिलाई गयी।
आज पवित्र ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा एवं कोरोना काल को देखते हुये यह पवित्र कार्य किया गया। विभिन्न देवस्थानो पर पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाये गये व उसमें अनाज और पानी की व्यवस्था भी की गयी एवं आगे भी इसकी पूर्ण देखरेख का प्रण लिया गया। प्रवक्ता विकास दवे ने कहा कि इसी प्रकार के पुण्य कार्य समय समय पर श्री भैरव मित्र मण्डल सिरोही द्वारा किये जायेंगे तथा बेजुबान पक्षु-पक्षियों की देखरेख एवं उनके भरणपोषण का कार्य सिरोही शहर मे किया जायेगा, जो सेवा कार्य हमारे द्वारा 22 मार्च से शुरु किया गया है। हमारे श्री भैरव मित्र मण्डल के युवाओ द्वारा तन-मन-धन से गाय, बन्दर, स्वान एवं सेवा की जा रही है। श्री भैरव मित्र मण्डल द्वारा इसी तरह से लगातार पुण्य का कार्य करते रहेगे।
इस अवसर पर शिवप्रसाद जी व्यास, नरेन्द्र जी ओझा, हिमांशु ओझा, मनीष त्रिवेदी, कपिल दवे, कुलदीप दवे, जयेश ओझा, विकास दवे, कुणाल त्रिवेदी, निखिल व्यास, सुनील ओझा, नवीन त्रिवेदी, दिव्यांश व्यास आदि समस्त भैरव मित्र मण्डल के सभी युवा उपस्थित थे ।